Sourav Ganguly took the decision of Virat Kohli as the captain of the ODI team within a week
Sourav Ganguly took the decision of Virat Kohli as the captain of the ODI team within a week

पिछले कुछ दिनों से चारों ओर विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच चल रहे विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। Virat Kohli ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली के बयान को झूठा करार दिया। जिसके बाद से ही दोनों के बीच मामला गर्मा गया। मगर एक इवेंट के दौरान जब गांगुली से फेवरेट एटिट्यूड वाले प्लेयर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने Virat Kohli का ही नाम लिया। हालांकि साथ ही उनका ये भी कहना रहा कि वह लड़ते बहुत हैं।

Virat Kohli का एटिट्यूड है पसंद

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली अपनी बात रखने में कभी नहीं कतराते। उनके बयान को झूठा साबित करने के बाद से क्रिकेट गलियारों में Virat Kohli और गांगुली के बीच बढ़े विवाद पर काफी चर्चा हो रही है। मगर इस बीच उन्होंने एक इवेंट के दौरान कोहली के एटिट्यूड के बारे में बात की।

एबीपी न्यूज के अनुसार गांगुली से पूछा गया कि उन्हें किस खिलाड़ी का रवैया पसंद है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें विराट का रवैया पसंद है, लेकिन वो झगड़ा बहुत करते हैं। इसके बाद उनसे तनाव को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर दादा का जवाब था कि जिंदगी में कोई तनाव नहीं है, तनाव तो सिर्फ बीवी और गर्लफ्रेंड देते हैं।

क्या है पूरा विवाद?

virat-kohli and-sourav-ganguly

Virat Kohli – Sourav Ganguly के बीच विवाद काफी गर्माया हुआ है। असल में गांगुली ने कुछ वक्त पहले एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट को T20I कप्तानी छोड़ने से रोका गया था, लेकिन उन्होंने स्टेप डाउन करने का फैसला किया। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दादा के इस बयान को सीधे तौर पर झूठा साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझसे किसी ने कप्तानी को लेकर कुछ नहीं कहा था।

इसके बाद ही विवाद ने तूल पकड़ लिया और गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसे बीसीसीआई अपने हिसाब से सुलझाएगी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे के बाद कोहली पर कार्रवाई की जा सकती है।