virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) DRS लेने में काफी कच्चे हैं। ये सभी ने मैच में कई बार देखा है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान विराट ने गेंदबाज मोहम्मद सिराज के कहने पर बैक टू बैक दो DRS लिए और दोनों ही खराब हो गए। भई, गेंदबाज को तो हर गेंद पर विकेट दिखता है, लेकिन कप्तान को तो सोच-समझकर DRS का फैसला लेना चाहिए। मगर भारतीय कप्तान तो गेंदबाजों के साथ ही बहक जाते हैं, जिसके चलते इसमें उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही खराब है।

25 बार लिया DRS 21 बार हुए फेल

Virat Kohli

विराट कोहली और DRS मानो चुंबक के दो सिरे हैं, जिनका मेल खाना आसान नहीं है। तभी तो अक्सर Virat Kohli का DRS के लिए लिया गया फैसला गलत ही साबित होता है। आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 25 DRS फैसलों में से सिर्फ 4 बार ही बल्लेबाज आउट रहा है और 21 बार विराट का फैसला गलत साबित हुआ है और वह फेल हुए हैं।

जहां, एक ओर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने सटीक DRS फैसलों के लिए जाने जाते थे, वहीं कोहली का ये फैसला सही साबित हो जाए, तो मानो तुक्का लगा हो। क्योंकि वह आव देखते हैं ना ताव बस गेंदबाजों के कहने पर DRS ले लेते हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा, तो टेस्ट में मिलने वाले 3 DRS भी भारत को कम पड़ेंगे।

DRS लेने में मैच्योर हो गए हैं ऋषभ पंत

नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा कहे जाने पर कप्तान Virat Kohli ने डीआरएस लिए थे, तो बल्लेबाजों को आउट पाया गया था। आज लॉर्ड्स में भी देखा गया था, जब कोहली दूसरी बार गलत डीआरएस ले रहे थे, तो पंत उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन देर हो जाती है और कोहली DRS का इशारा कर देते हैं। लेकिन इन सबके बीच अब ये कहना गलत नहीं होगा की पंत की विकेटकीपिंग व बैटिंग स्किल तो बेहतर हो ही रही है, बल्कि अब वह कप्तान की मदद DRS लेने में भी करने लगे हैं।

लॉर्ड्स में तो गंवाए बैक टू बैक दो DRS

Virat Kohli

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान Virat Kohli ने बैक टू बैक दो बार एक ही गेंदबाज के कहने पर DRS लिए और दोनों ही बार वह फेल हो गए। पहले सिराज ने 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान कोहली को DRS लेने के लिए कहा और कोहली ने पंत व टीम के बाकी खिलाड़ियों के पक्ष में ना होने के बावजूद रिव्यू ले लिया और रीप्ले में देखा गया की गेंद जो रूट के लेग स्टंप से दूर थी। यानि ये रिव्यू भारत का बर्बाद हो गया।

कोहली ने इससे सबक नहीं लिया और अगले ही ओवर में फिर उन्होंने सिराज के ओर में रिव्यू ले लिया। सिर्फ एक सेकेंड रहते हुए कोहली ने रिव्यू का इशारा कर दिया। जबकि उन्हें रोकना चाहते थे, लेकिन वह रोकते इससे पहले कप्तान ने DRS का इशारा कर दिया। रिप्ले में सामने आया कि गेंद लेग स्टंप से दूर जा रही थी। इस तरह विराट कोहली एक बार फिर DRS लेने में फुस्स साबित हुए।