team india

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के दौरान भले ही टीम इंडिया 217 के स्कोर पर सिमट गई। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की वापसी कराते हुए न्यूजीलैंड को 249 के स्कोर पर समेट दिया। इस दौरान Virat Kohli की कप्तानी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक भी कोहली की कप्तानी के कायल नजर आए।

Virat Kohli की कार्तिक ने की तारीफ

Virat Kohli

विराट कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं, इस बात में संदेह नहीं है। भले ही अब तक वह अपनी टीम को एक भी आईसीसी ट्रॉफी ना जिता सके हो, लेकिन अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में Virat Kohli अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने के लिए पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड में मौजूद कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने विराट की कप्तानी की सराहना की। दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स कमेट्री के दौरान कहा,

“ये विराट कोहली का प्रेरित करने वाला गेंदबाजी बदलाव था। विराट कोहली को शमी पर बहुत भरोसा है।”

कार्तिक के साथ कमेंट्री कर रहे पूर्व कीवी खिलाड़ी साइमल डूल ने कहा,

“विराट कोहली ने जिस तरह गेंदबाजी में बदलाव किया है उसी वजह से टीम इंडिया को कामयाबी मिली है।”

Virat Kohli होंगे महानतम कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli की टीम ने कीवी टीम को पहली पारी में 249 पर समेट दिया। वैसे ब्लैक कैप्स के पास 32 रनों की बढ़त है, मगर ये भारत के लिए मुश्किल नहीं होने वाला है। विराट की कप्तानी की तारीफ करने से पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन भी नहीं रोक सके। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में नासिर हुसैन ने भी विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि करियर खत्म होने के बाद विराट कोहली महानतम टेस्ट कप्तान होंगे।

टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली ने अब तक बतौर कप्तान तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। कोहली ने अब तक भारत को 36 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है। मगर अब कोहली की नजरें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर टिकी होगी। वह अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ कराते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाना चाहेंगे। मगर फिलहाल खराब मौसम के चलते ये मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है, जो दोनों ही टीमों के लिए काफी निराशाजनक है।