CSKvsRCB, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के आमने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती नजर आई. जहाँ पर दुबई के मैदान पर ये मुकाबला खेला गया. जब विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उन्होंने मैदान पर 20 ओवर में 169 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 132 रन ही बना पायी और मैच 37 रनों से हार गयी. इस मैच में हालाँकि कई बड़े रिकॉर्ड बनते हुए भी देखें गये.

यहाँ पर देखें मैच में बने हुए खास बड़े रिकॉर्ड

CSKvsRCB, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

1. आरसीबी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह 9वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए थे, जिसमे से 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीते हुए थे और 8 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हुए थे.

2. विराट कोहली ने आज आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 6000 रन पूरे कर लिए हैं. यह रन उन्होंने आईपीएल और चैम्पियंस लीग में मिलाकर बनाए हैं.

3. विराट कोहली किसी एक टीम से खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं. उनसे पहले आज तक टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम से खेलते हुए कोई खिलाड़ी 6000 रन नहीं बना पाया था.

CSKvsRCB, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

4. 800+ आईपीएल रन एक से अधिक टीमों के खिलाफ :

सुरेश रैना (केकेआर, एमआई और पंजाब)
डेविड वार्नर (केकेआर और पंजाब)
विराट कोहली (डीसी और सीएसके) *

5. विराट कोहली आज:

पहली 38 गेंदें: 49 रन (स्ट्राइक रेट – 128.95)
अंतिम 14 गेंदें: 41 रन (स्ट्राइक रेट – 292.86)

6. मौजूदा आईपीएल टीम के खिलाफ कोहली का सर्वोच्च स्कोर:

113 बनाम पंजाब
100 बनाम केकेआर
99 बनाम डीसी
93 * बनाम एसआरएच
92 * बनाम एमआई
90 * बनाम सीएसके
72 * आरआर

CSKvsRCB, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

7. चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले तीन पावरप्ले स्कोर बनाम आरसीबी

16/1 चेन्नई 2019
32/4 बेंगलुरु 2019
26/2 दुबई 2020

8. महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपने टी-20 क्रिकेट करियर का 300वां छक्का लगाया.

9. विराट कोहली ने आज अपने आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक लगाया. यह खिलाड़ी आईपीएल में 5 शतक भी बना चूका है.