टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पहुंच वहां परचम लहराने के लिए रणनीति बनाने में जुट गयी है. इस बार फैन्स को भी इस टीम से बेहद उम्मीदें हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी जिस लय में इस बार है इससे इंग्लिश टीम के लिए भी मुश्किलें आने वाली हैं वैसे अभी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर इरादे जाहिर कर दिया है. टीम इंडिया भी तैयारी में लग गयी है. खिलाड़ियों ने पहले ही दिन जिम में खूब पसीना बहाया. बता दें, 23 जून को भारत से यूके रवाना हुई और टीम इंडिया देर रात इंग्लैंड पहुंची.


पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, केएल राहुल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जिम में अभ्यास करते दिखे. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट की गई. हालांकि इन तस्वीरों में महेंद्र सिंह धोनी कहीं नजर नहीं आए.


यूके के इस लंबे दौरे पर टीम इंडिया को इंग्लैंड से पहले आयरलैंड का सामना करना है. भारत 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगा. वहीं सीरीज का दूसरा टी20 मैच 29 जून को होगा. दोनों मैच डबलिन में खेले जाएंगे.


आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी. 8 जुलाई को टी20 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम का सीमित ओवरों की सीरीज का दौरा 17 जुलाई को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया को अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वापस इंग्लैंड जाना होगा.

इस दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद के अभ्यास के लिए इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन कंधे में चोट लग जाने के कारण वे इंग्लैंड नहीं जा पाए. विराट का रिकॉर्ड इंग्लैंड में बेहद ख़राब रहा है जिसको लेकर वे चिंतित हैं. इसी कलिए वे काउंटी खेल वहां के पिच के मिजाज़ को समझना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ देखना होगा विराट इसमें कैसे सुधर करते हैं.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,