Rohit Sharma-Virat Kohli
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Virat Kohli: रोहित शर्मा जब से नियमित रूप से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, तब से टीम का प्रदर्शन काफी ज़बरदास्त रहा है. बतौर कप्तान हिटमैन ने खुद को बखूबी साबित किया है. उनकी अगुवाई में सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है.

उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अब तक टीम को काफी अच्छे से संभाला है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब भी रोहित का खुद को साबित करना बाकी है. विदेशी सरज़मीं पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान जो रिकॉर्ड विराट का रहा है उसे हासिल करना शर्मा जी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.

विराट कोहली ने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसी सफलताएं प्राप्त की है जिनको शायद रोहित शर्मा कभी हासिल नहीं कर पाएंगे. तो आइये जानते हैं विराट द्वारा बनाए गए 3 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जिनको शायद ही रोहित कभी तोड़ पाएंगे.

1) Virat Kohli ने बतौर कप्तान भारत के लिए खेले हैं सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. 2014 में कोहली टेस्ट में पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बने थे. उसके बाद से मानों जैसे उन्होंने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. विराट अपनी कप्तानी के दौरान कुल 68 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्हें पूरे 8 सालों का वक्त लगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने टीम की दशा को भी बखूबी सुधारा.

वहीं अगर बात करें रोहित शर्मा की तो, वह हाल ही में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान बने हैं. वह इस समय 34 साल के हैं. ऐसे में रोहित के लिए कोहली (Virat Kohli) से ज़्यादा या उनके जितने बतौर कप्तान टेस्ट मैच खेलना नामुमकिन है. क्योंकि बढ़ती हुई उम्र की वजह से भविष्य में उनका टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी ज़्यादा मुश्किल हो जाएगा.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse