भारत की ए टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव, 24 जुलाई से बनेंगे भारतीय टीम के सदस्य

इस समय भारतीय बोर्ड कोचों के चयन में व्यस्त हैं और भारत की टीम के लिए कोच नियुक्त करने के बाद उसका ध्यान भारत की ए टीम की तरफ हैं, क्योकि ए टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहाँ पर उसे तीन देशों की वनडे सीरिज खेलनी हैं और इसके बाद टीम को चार दिन के दो मैच दक्षिण अफ्रीका ए टीम के साथ खेलना हैं. भारतीय टीम का ये दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा और इससे पहले भारतीय बोर्ड ने टीम के नए फील्डिंग कोच की नियुक्ति कर दी हैं.

विकेटकीपर को बनाया फील्डिंग कोच

भारत की ए टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव, 24 जुलाई से बनेंगे भारतीय टीम के सदस्य
photo credit : Getty images

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव को भारत की ए टीम का नया कोच बनाया गया हैं. यादव को भारत की ए टीम के साथ आने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले टीम के साथ जुड़ना हैं. यादव ने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट हरियाणा से खेला हैं. एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि गुरूवार शाम 20 जुलाई को यादव को भारत की ए टीम का फील्डिंग कोच बना दिया गया हैं, विजय यादव को बीसीसीआई की तरफ से गुरूवार शाम को फोन आया, जिस पर उन्हें इस बात की खबर मिली.

22 जुलाई को जाएगी टीम

भारत की ए टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव, 24 जुलाई से बनेंगे भारतीय टीम के सदस्य

यादव ने इसके बाद अपने बयान में कहा कि भारतीय ए टीम इस दौरे के लिए 22 जुलाई को चली जाएगी लेकिन मैं कुछ दिन बाद टीम के साथ जाकर ज्वाइन करूँगा क्योकि उससे पहले मुझे अपने पेपरवर्क को पूरा करना हैं. यादव इस समय मुंबई में हैं और अपनी नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि ” जी हाँ, मुझे अभी कुछ ही घन्टों पहले मेरी नियुक्ति के बारे में मुझे पता चला चला हैं, कि मुझे भारत की ए टीम का कोच बना दिया गया हैं. टीम 22 को जा रही हैं मुझे अपनी वीजा की औपचारिकता को पूरा करना हैं.”

बीसीसीआई के पास और क्या थे विकल्प

भारत की ए टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव, 24 जुलाई से बनेंगे भारतीय टीम के सदस्य

भारतीय बोर्ड ने यादव की नियुक्ति के पहले और भी विकल्प पर विचार किये, जिसमे इस समय भारत की महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच बीजू जॉर्ज का नाम भी चल रहा था, लेकिन बाद में भारतीय बोर्ड ने चर्चा करने के बाद यादव के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी, इससे पहले भारत की ए टीम के फील्डिंग कोच अभय शर्मा के जाने के बाद यह जगह खाली हो गयी थी और बोर्ड ने अब उनकी जगह पर यादव की नियुक्ति कर दी हैं.

1 टेस्ट और 19 वनडे खेले हैं

भारत की ए टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव, 24 जुलाई से बनेंगे भारतीय टीम के सदस्य
photo credit : Getty images

विजय यादव ने भारत की टीम के लिए 1992-93 के बीच 1 टेस्ट और 19 वनडे मैच खेले हैं. भारतीय बोर्ड ने उन्हें टीम का फील्डिंग कोच इसलिए भी बनाया हैं क्योकि इस समय टीम में कई विकेटकीपर खिलाड़ी मौजूद हैं. इसलिए इसके पहले जब बीजू जॉर्ज के नाम की चर्चा चल रहीं थी, लेकिन टीम में मौजूद ऋषभ पन्त, संजू सैमसन और ईशान किशन जो कि एक विकेटकीपर भी हैं उनके लिए हमने यादव की नियुक्ति की हैं.

चलाते हैं अपनी अकादमी

भारत की ए टीम के नए फील्डिंग कोच बने विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव, 24 जुलाई से बनेंगे भारतीय टीम के सदस्य

विजय यादव को कोचिंग का इस समय काफी अनुभव हैं उन्होंने क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद हरियाणा रणजी टीम के कोच पद का कार्यभार संभाला, विजय यादव की इस समय उम्र 50 साल हैं, विजय यादव ने 89 प्रथम श्रेणी मैच में 7 शतक भी लगायें हैं.