विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वडोदरा टीम का हुआ ऐलान क्रुणाल पांड्या को सौंपी गई कप्तानी, हार्दिक को नहीं मिली टीम में जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज का आखिरी मैच 22 सितंबर को बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 24 सितंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रुणाल पांड्या को कप्तानी सौंप दी है। आखिरी टी 20 मैच खेलने के बाद क्रुणाल अपनी घरेलू टीम से जुड़ जाएंगे।

हार्दिक नहीं खेलेंगे विजय हजारे

हार्दिक पांड्या

क्रुणाल पांड्या को जब बडौदा की कप्तानी सौंपी गई है। तो हर किसी के मन में हार्दिक को लेकर सवाल उठ रहे होंगे की क्या वह घरेलू टीम के लिए खेलेंगे या नहीं? असल में विश्व कप में मांसपेशियों में खिंचाव से जूंझते दिखे हार्दिक को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था।

अब वह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अनुपलब्ध हैं।

वडोदरा की टीम संभालेंगे क्रुणाल पांड्या

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वडोदरा टीम का हुआ ऐलान क्रुणाल पांड्या को सौंपी गई कप्तानी, हार्दिक को नहीं मिली टीम में जगह

सीनियप बल्लेबाज केदार देवधर टीम के उपकप्तान हैं और वह क्रुणाल पांड्या की मदद करेंगे। पिछले साल टीम की कप्तानी करने वाले दीपक हुड्डा भी टीम का हिस्सा रहेंगे। साथ ही ऑलराउंडर यूसुफ पठान बड़ौदा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

वडोदरा की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप बी में रखा गया है। टीम बड़ौदरा में ही अपने सभी मैच खेलेगी। ओडिशा (24 सितंबर) के खिलाफ अपने ट्रॉफी की शुरूआत करते उत्तर प्रदेश (25 सितंबर), महाराष्ट्र (28 सितंबर), हरियाणा (1 अक्टूबर), हिमाचल प्रदेश (3 अक्टूबर), विदर्भ (5 अक्टूबर), दिल्ली (अक्टूबर) का सामना करेंगे। 9) और पंजाब (9 अक्टूबर)।

वडोदरा की टीम: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), केदार देवधर (उप-कप्तान), ऋषि अरोठे, दीपक हुड्डा, लुकमान मेरीवाला, मितेश पटेल, बबाशफी पठान, युसुफ पठान, निनाद राठवा, विष्णु सोलंकी, सोयब सोपरिया, स्वप्निल सिंह, आदित्य सिंह।