VIDEO: अश्विन ने LIVE मैच में लाबुशेन के साथ की ऐसी हरकत, गुस्से से लाल-पीले हुए स्टीव स्मिथ, तो कोहली ने उड़ाया कंगारूओं का जमकर मजाक
VIDEO: अश्विन ने LIVE मैच में लाबुशेन के साथ की ऐसी हरकत, गुस्से से लाल-पीले हुए स्टीव स्मिथ, तो कोहली ने उड़ाया कंगारूओं का जमकर मजाक

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय टीम के अनुभावी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) एक बार फिर रंग में नजर आए। पहले टेस्ट मैच की तरह दिल्ली टेस्ट में भी उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 19 फरवरी को इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खेला गया। इस दिन की शुरुआत ऑस्ट्रियाई टीम ने बल्लेबाजी के साथ की। इसी बीच अश्विन ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को चेतावनी देते हुए नजर आए। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

R Ashwin ने Live मैच में लाबुशेन को दी धमकी तो स्मिथ हुए गुस्से से लाल-पीले

Ravichandran Ashwin

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू हुआ। वहीं, 19 फरवरी को इसके तीसरे दिन का खेल खेला गया। दिन की शुरुआत कंगारू टीम की बल्लेबाजी के साथ हुई जो कि ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। इसी बीच मेहमान टीम की पारी के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ नोंकझोंक करते हुए दिखाई दिए।

दरअसल, ये वाकया है 14वें ओवर का। इस ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अश्विन और बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर लाबुशेन और स्मिथ की जोड़ी मौजूद थी। इस ओवर की तीन गेंद डालने के बाद अश्विन अन्ना मजाक के मूड में नजर आए और उन्होंने बल्लेबाजी के साथ मस्ती करने की सोची। वह चौथी गेंद फेंकने के लिए दौड़े जिस पर मार्नस स्वीप या रिवर्स शॉट जड़ने के लिए तैयार थे।

लेकिन भारतीय गेंदबाज ने बॉल डालने का एक्शन तो किया लेकिन गेंद डिलीवर नहीं की और उनका ये अंंदाज देख लाबुशेन भी मुस्कुराने लगे, जबकि स्टीव स्मिथ गुस्से में नजर आए। इसके पीछे की वजह मांकडिंग भी था, जिसका खौफ अक्सर खिलाड़ियों में देखने को मिलता है। यही डर कहीं ना कहीं स्मिथ में था। हालांकि कंगारूओं को इस तरह खौफ में देख विराट कोहली को भी मस्ती सूझी और वो ताली बजाकर इस पूरे मामले पर खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आए। ये पूरी घटना आप वीडियो में देख सकते हैं।

R Ashwin के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के मज़े लेने पर Virat Kohli  का रिएक्शन