Pungab Kings Bought Vabhav Arora in IPL Auction 2022
Pungab Kings Bought Vabhav Arora in IPL Auction 2022

IPL 2022 के लिए चल रही मेगा नीलामी में वैभव अरोड़ा (Vabhav Arora) को इस बड़ी रकम मिली है. उन्हें नीलामी में हासिल करने के लिए केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखी गई. 24 साल के इस मीडियम पेसर के लिए दौड़ में शामिल 2 टीमों के बीच चली लंबी बिडिंग वॉर के बाद आखिर में पंजाब किंग्स बाजी मार ले गई और वैभव अरोड़ा (Vabhav Arora) को पिछले साल के मुताबिक दोगुनी रकम पर अपनी टीम से जोड़ लिया.

पहले से दोगुनी कीमत पर बिके वैभव

Vabhav Arora in IPL Auction 2022

बीते साल इस अनकैप्ड प्लेयर को 20 लाख की कीमत पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी फ्रेंचाइजी से महज 20 लाख रूपये के बेस प्राइज पर खरीदा था. हालांकि उन्हें पूरे सीजन में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था और इस साल उन्हें टीम ने रिलीज भी कर दिया था. लेकिन, मेगा ऑक्शन में एक बार फिर वैभव अरोड़ा (Vabhav Arora) को हासिल करने के लिए रेस में केकेआर टीम ने जोर लगाने की कोशिश की थी. अंत में पंजाब किंग्स इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 2 करोड़ की कीमत पर लेने में कामयाब रही.

पंजाब किंग्स की जर्सी में इस नजर आएगा ये अनकैप्ड प्लेयर

Vabhav Arora

हिमाचल प्रदर्शन की ओर से खेलने वाले इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर पंजाब ने वाकई फायदे का सौदा किया है. वैभव अरोड़ा (Vabhav Arora) ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल हैं जो रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे हैं. इस बार उम्मीद है कि उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलेगा. टीम के लिए फायदे का सौदा इसलिए भी है कि वो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करने की काबिलियत रखते हैं. शायद ये बड़ा कारण है कि पंजाब किंग्स ने उन पर दांव खेला है.

बेस प्राइज- 20 लाख

मिलने वाली राशि- 2 करोड़

खरीदने वाली टीम- पंजाब किंग्स