TEST RANKING

आईसीसी ने बुधवार को ताजा TEST RANKING जारी कर दी है। मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारत के पास 1-0 की बढ़त है। तो वहीं वेस्टइंडीज और पाकिस्तान 2 मैचों की सीरीज में भिड़ रहे हैं, जिसमें विंडीज टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की है। तो आइए अब आपको बताते हैं, कि ताजा रैंकिंग में किन खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है।

दूसरे नंबर पर पहुंचे जो रूट

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा TEST RANKING में सबसे बड़ा फायदा जो रूट को पहुंचा है। रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 180 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस तरह वह सीरीज में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 386 रन बनाए हैं। इसी के साथ अब वह रैंकिंग में 893 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

वहीं टॉप-10 में भारत के 3 बल्लेबाज मौजूद हैं। नंबर-5 पर विराट कोहली, नंबर-6 पर ऋषभ पंत और नंबर-7 पर रोहित शर्मा। ताजा रैंकिंग में बाबर आजम को भी फायदा हुआ है, क्योंकि वह 725 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में एंडरसन को फायदा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब तक भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के खेले गए 2 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ अब वह ताजा TEST RANKING में 6वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं सीरीज में अब तक सर्वाधिक (12)  विकेट लेने वाले पेसर जसप्रीत बुमराह 754 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दसवें स्थान पर हैं।

वहीं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने पहले मैच में पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया और अब वह ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में 756 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर हैं।

जडेजा को हुआ नुकसान

TEST RANKING

भारत के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ताजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए। जडेजा 359 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं, तो वहीं रविचंद्र अश्विन 345 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। दरअसल, जडेजा अब तक दो मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका सके हैं। वहीं उन्होंने 33.00 के औसत से 99 रन बनाए हैं।