afghanistan under 19 cricket team

वेस्टइंडीज़ में अंडर 19 विश्वकप 2022 (Under 19 Worldcup 2022) खेला जा रहा है. जिसमें अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. अफगानिस्तान 27 जनवरी को अंडर 19 वर्ल्डकप में सुपर लीग क्वाटर फाइनल 4 में श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में आईसीसी ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी अभ्यास करते समय नाचते हुए, मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है, इस पूरे इंसिडेंट की वीडियो आईसीसी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की.

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दिखाए अपने डांस मूव

अंडर 19 विश्वकप (Under 19 Worldcup 2022) के सुपर लीग क्वाटर फाइनल 4 में अफगानिस्तान और श्रीलंका एक दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आएंगे. लेकिन इस शानदार मुकाबले से पहले अफगानी खिलाड़ी और उनका सपोर्ट स्टाफ समेत हर कोई थोड़ा चिल करते हुए नज़र आ रहे थे.

आईसीसी ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अफ़ग़ानिस्तान टीम की मैच से पहले अभ्यास करते समय की वीडियो शेयर की है. जिसमें सभी खिलाड़ी काफी अच्छे मूड में काफी रिलैक्स दिखाई दे रहे हैं. सभी खिलाड़ी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ में काफी मस्ती भी कर रहे हैं. मैदान का वातावरण काफी अच्छा बना हुआ दिखाई दे रहा है.

आईसीसी ने वीडियो पोस्ट करने के बाद केप्शन में लिखा कि, “अफ़ग़ानिस्तान के अंडर 19 स्क्वाड के पास डांस की अच्छी मूव्स हैं.” वहीं वीडियो के नीचे एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट करके बताया कि ये सारे खिलाड़ी “अट्टन” डांस फॉर्म परफॉर्म कर रहे हैं जो पश्तून के बीच काफी ज़्यादा पॉपुलर है.

अफगानिस्तान का Under 19 Worldcup में प्रदर्शन

afghanistan under 19 cricket team

अफगानिस्तान अंडर 19 विश्वकप (Under 19 Worldcup 2022) की शुरुआत से ही बढ़िया फॉर्म में दिखाई दे रही है. बता दें कि, अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज दूसरे स्थान पर खत्म किया है. वे ग्रुप सी में थे और उस ग्रुप में उनसे अच्छा प्रदर्शन सिर्फ पाकिस्तान ने करके दिखाया है, जिन्होंने नंबर 1 पर अपना ग्रुप स्टेज समाप्त किया है.

अफगानिस्तान अंडर 19 विश्वकप के अपने पिछले मुकाबले (Under 19 Worldcup 2022) में ज़िम्बाब्वे को 109 रनों की करारी शिखस्त देकर आ रही है. जिसमें उनके कप्तान सुलिमान साफी ने 118 गेंदों पर 111 रन की कप्तानी पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. ऐसे में ये इस बात को दर्शाता है कि अफगानिस्तान की टीम कितनी घातक फॉर्म में है. उनका कॉन्फिडेंस कितना ज़्यादा हाई है. वे इस वक्त किसी भी टीम को हराने का जज़्बा रखते हैं. बहरहाल, अब देखने वाली बातहै कि क्वाटर फाइनल में श्रीलंका बाज़ी मारती है या फिर अफगानिस्तान टीम एक बार फिर कुछ कारनामा करके दिखाए गी.