Under-19 World cup 2022

रविवार को खेले गए Under-19 World cup 2022 के फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय युवा टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्राफी पर कब्जा किया है. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. भारत ने अब तक खेले 14 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में से 8 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड मजबूत किया था और फाइनल मैच जीतकर भारत ने इतिहास रचा.

युवा टीम इंडिया ने रचा इतिहास

Under-19 WC विजयी टीम की हो रही हर जगह वाहवाही, PM MODI से लेकर दिग्गजों ने दी अपने अंदाज में बधाई

हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबलें में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने एक ख़राब शुरुआत के बाद जेम्स रिव (James Rew) और जेम्स सेल्स (James Sales) के बीच आठवे विकेट के लिए 93 रनों की एक शानदार साझेदारी साझेदारी के दम पर 189 रनों का स्कोर खडा किया. रिव ने 95 रनों की शानदार पारी खेली वहीं, सेल्स ने 34 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए राज बावा (Raj Bawa) ने 5 और रवि कुमार (Ravi Kumar) ने 4 विकेट हासिल किए.

जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं हो पायी. ओपनर बल्लेबाज अंग्क्रिश रघुवंसी (Angkrish Raghuvansi) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन उसके बाद उपकप्तान शेख रशीद (Sheikh Rasheed) और निशांत सिन्धु (Nishant Sindhu) के अर्धशतक और बाकी बल्लेबाजों के मिले-जुले प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने लक्ष्य को 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया. इस शानदार जीत के बाद युवा टीम इंडिया को चारो तरफ से बधाई मिल रही है. बधाई देने वालो की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है.

दिग्गजों ने दी बधाई

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के ट्राफी जीतने के बाद युवा टीम इंडिया को चौतरफा बधाई मिल रही है. बधाई देने वालों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ-साथ वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है.