Umran Malik KKR vs SRH Match No 61 IPL 2022

KKR vs SRH: शनिवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कहर बन कर टूटे हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने वाले इस खिलाड़ी का जलवा 15वें सीजन में अलग लेवल पर जारी है। आईपीएल 2022 की लीग के 61वें मैच में केकेआर के खिलाफ दूसरी बार खेलते हुए उमरान ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। जिसके कारण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

Umran Malik ने 4 ओवर में झटके 3 विकेट

Umran Malik की रफ्तार के आगे ढेर हुए KKR के बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर लग गई मीम्स की झड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज पहले ही ओवर से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। टीम ने दूसरे ओवर में वेंकटेश अय्यर के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद नीतीश राणा तेज गति से रन बटोरते हुए केकेआर की पारी को आगे लेकर जा रहे थे। लेकिन 8वें ओवर में उमरान मलिक ने राणा को आउट कर रनों पर ब्रेक लगाया।

फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को भी चलता किया। उमरान मलिक (Umran Malik) का कहर यही नहीं रुका, क्योंकि अपने अगले ही ओवर में उन्होंने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखा दी। उमरान ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की जा रही है।

शानदार प्रदर्शन के बाद Umran Malik की मीम्स के जरिए हुई तारीफ