vvs laxman

ICC U-19 WC: यश ढुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने U-19 WC फाइनल का खिताब 5वीं बार अपने नाम कर लिया है। 5 फरवरी को  सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड का U-19 WC फाइनल था। इस मैच में भारत ने बहुत अच्छी पारी खेली। मैच में टीम का हौंसला बहुत ही ऊंचे स्तर पर था। जबकि टूर्नामेंट की शुरुआती दो मैच खेलने के बाद ढुल समेत 4 खिलाड़ियों को कोरोना की चपेट में आ गए थे। अब खिताब जीत चुकी युवा टीम को लेकर VVS Laxman की प्रतिक्रिया सामने आई है।

U-19 WC: टीम इंडिया के जीत हासिल करने के बाद लक्ष्मण की प्रतिक्रिया

u-19 wc

टीम इंडिया की जीत के बाद अध्यक्ष और दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बहुत खुश और उत्साहित हैं। लक्ष्मण का कहना है कि टीम ने शानदार खेल दिखाया है। उनका मानना है कि टीम ने टूर्नामेंट के दौरान किसी भी मुश्किल को अपने सामने टिकने नहीं दिया। वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ियों ने एनसीए में अपनी अलग ट्रेनिंग करी थी, उनकी इस ट्रेनिंग के दौरान लक्ष्मण ने बारीकी से उन पर नजर रखी थी। टीम इंडिया की जीत के बाद लक्ष्मण ने कहा,

‘टूर्नामेंट के बीच में हम जानते हैं कि खिलाड़ियों के साथ क्या हुआ। कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद ऐसा वह उसे उबरे और फिर वापसी की उससे उन्होंने सकारात्मक होने का उदाहरण दिया है। लक्ष्मण मे आग कहा कि खिलाड़ियों के लिए जरूर है कि वह इस सफर के असली मायने समझे। यह सिर्फ उनके सफर की शुरुआत है। पूरी टीम यह बात समझती है। इस समय में एक खिलाड़ी के तौर पर उनका विकास होगा। पिछले कुछ महीनों में उन सभी दिखाया है कि वह कितने बेहतर हुए हैं। यह उन सभी के लिए खुशी का मौका है लेकिन क्रिकेटर के तौर पर महज शुरुआत है। ’

‘सेलेक्शन कमेटी को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।’

u-19 wc

वीवीएस लक्ष्मण ने सिलेक्शन कमेटी की भी तारीफ की है। टीम के चयन को लेकर उन्होंने कहा,

‘सेलेक्शन कमेटी को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। यह नई सेलेक्शन कमेटी थी और उनके खिलाड़ियों का चुनाव करना आसान नहीं था। हेड कोच ऋषिकेश के साथ कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों को साथ लाने के लिए बहुत मेहनत की। टीम ने पहले एशिया कप जीता और फिर वर्ल्ड कप।’

लक्ष्मण ने भारत की जीत का श्रेय बीसीसीआई को दिया है। बीसीसीआई को जीत का श्रेय देते हुए लक्षमण ने कहा,

‘हमें बीसीसीआई को बधाई देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने बहुत से मैच और टूर्नामेंट आयोजित कराती है। कोरोना के कारण अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 के टूर्नामेंट नहीं हो पाए इस कारण मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट बहुत खास है।’

2000, 2008, 2012 और 2018  में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने के बाद भारत ने 2002 में फिर एक बार U-19 WC फाइनल जितने की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है।