U-19 WC

U-19 WC 2022: इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. भारतीय अंडर 19 टीम (U19 Team India) ने यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी टीम इंग्लैंड को मात देकर खिताब अपने नाम किया. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय अंडर 19 टीम की तरफ से जूझारूपन देखने को मिला. टीम ने कोरोना के सामने भी हार नहीं मानी. अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ICC ने खिलाड़ियों का मजेदार वीडियो शेयर किया है.

U-19 WC 2022: मजेदार वीडियो ICC ने शेयर किया

भारतीय अंडर 19 टीम (U19 Team India) एक बार फिर भारतीय तीरंगे झंडे को सर बुलंद किया. अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 WC 2022) जीतने के बाद  खिलाड़ियों ने एक वीडियों बनाकर खुशी का इजहार किया. जिसमें कप्तान यश ढुल सबसे आगे खड़े है और गर्दन के डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं.

ICC ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि.”जब आप अपनी किशोरावस्था में हों, और पहले से ही विश्व चैंपियन हों” ये वीडियो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को काफी पसंद आया. जिसके बाद ICC ने इस वीडियों को अपने ट्विटर आकाउंट पर शेयर किया है. जिसको सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है.

जीत के BCCI ने की इनामों की बौछार

भारतीय अंडर 19 टीम (U19 Team India) ने  यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी टीम इंग्लैंड को मात देकर खिताब अपने नाम किया. पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बई गई हैं. इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों पर इनाम की बौछार कर दी.

बारी- बारी BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और BCCI के सचिव जय शाह ने ट्विट करते हुए खजाने की तिजोरी खोल दी. BCCI ने घोषण की है कि विजेता  टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए सम्मान राशि दी जाएगी.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...