"BCCI के मुंह पर ये करारा तमाचा है", बांग्लादेश के खिलाफ Kuldeep Yadav ने लिए 8 विकेट लेकर मचाई तबाही, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े कसीदे

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने 188 रनों से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अहम भूमिका निभाई। उनके हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रनों का स्कोर रखा। वहीं अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 बड़े शिकार भी किए।

वहीं मैच की दूसरी पारी में उन्होंने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा दिए। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए Kuldeep Yadav को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी लाजवाब गेंदबाजी को देख फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है और अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाए दे रहे।

फैंस ने की Kuldeep Yadav की तारीफ

Kuldeep Yadav: क्रिकेट पिच है या डांस फ्लोर, कुलदीप यादव ने नचाया बांग्लादेशी शेरों को आड़ा-टेढ़ा नाच - kuldeep yadav took 4 wickets on 2nd day of first test vs bangladesh -

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के ऊपर 188 रनों की जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम श्रृंखला में 1-0 की बढ़त पाकर आगे चल रही है।

इस मैच में चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण रोल निभाया। वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। 5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत थी। लेकिन, कुलदीप (Kuldeep Yadav)  ने अपनी धारधार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को महज 324 रनों पर ही सिमटा दिया। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है और अलग-अलग प्रकार के कमेंट करके उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के लिए बधाई दे रहे है।