विराट कोहली
image credit: getty images

भारत इंग्लैंड के टेस्ट मुकाबले से पहले विराट कोहली का 2014 इंग्लैंड दौरे चर्चा का विषय बना हुआ था। भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने तो यह तक कह दिया था कि बार विराट बल्ले से जवाब देंगे। भारत की लड़खड़ाती पहली पारी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

विराट कोहली के शतक से भारत की वापसी, ट्विटर पर विराट पावर का शोर

इंग्लैंड के गेंदबाजो के सामने विराट दीवार की तरह खड़े हो गए और अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक ठोक दिया।

ट्विटर पर विराट के इस शतक के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया हैं । आइए डालते हैं एक नजर।

ट्विटर रिएक्शन

वीरेंद्र सहवाग ने कहा “कोहली द्वारा एक शानदार शतक। एक ही इनिंग में 2014 दौरे से अधिक रन मार दिए। शमी, इशांत और यादव के साथ 99 रन जोड़े।।

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा “स्टूडियो में खड़े हो तालियां बजाई। कोहली के बेहतरीन पारियों में  एक। बहुत ही धैर्य से खेला गया। प्रॉपर टेस्ट बल्लेबाजी।”

आईसीसी ने कहा “आश्चर्जनक शतक विराट के बल्ले से। कप्तान विराट कोहली आगे हो भारतीय टीम को इस टेस्ट में लीड करते हुए और इस शतक की ऐहमियत आप विराट के सेलिब्रेशन से समझ सकते हैं।”

संजय लिखते हैं ” विश्व के बेहतरीन स्ट्रोक प्लेयरों में से एक विराट का बेहतरीन शतक ।40 गेंदे छोड़ी, 26 एंडरसन के द्वारा। यानी करीब एंडरसन के 4 ओवर बिना रन।”

लक्ष्मण ने कहा ” विराट के द्वारा एक मास्टरक्लास। टेस्ट मुकाबले में भारत को लीड करते हुए।”

मनोज तिवारी ने कहा ” शानदार शतक जब भारतीय टीम को जरूरत थी।”

हरबजन सिंह ने कहा ” क्या चैंपियन हैं, कप्तान भारतीय टीम को खुद आगे आ लीड करते हुए।”

प्रज्ञान ओझा ने तो विराट कोहली की तुलना द लास्ट स्टैंड मूवी के हीरो से कर दी ।