सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद, दिग्गजों ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास के कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने धोनी की ही तरह सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है.

महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद, दिग्गजों ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ही सुरैश रैना ने लिखा, ‘

“माही आपके साथ खेलना अच्छा अनुभव था. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं. थैंक यू इंडिया. जय हिन्द!”

सुरेश रैना के संन्यास पर क्रिकेट के दिग्गजों ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

बता दें कि सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाजी क्रम में भूमिका निभाते आए हैं. हालांकि अब सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.

सुरेश रैना के संन्यास लेने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. रैना के लिए ट्वीट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा,

“सुरेश रैना आपको भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आपके शानदार करियर के लिए शुभकामनायें. मुझे अभी भी आपके डेब्यू टेस्ट के दौरान की वो अपनी साझेदारी तथा उस दौरान हुई बातचीत आचे से याद है. मैं आपको आपके भविष्य के लिए मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं.”

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के रिटायरमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों पूर्व क्रिकेटर गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं इरफान पठाने ने भी सुरैश रैना के रिटायरमेंट के बाद अपना भावनाएं व्यक्त की है.

विराट कोहली ने भी अपने अंदाज में सुरेश रैना को भविष्य के लिए बधाई दी है.

विनय कुमार ने भी रैना को इस अंदाज में दी बधाई

इसके बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज रूद्र प्रताप कहाँ पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी कुछ इस अंदाज में रैना को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनायें दी.

आईसीसी ने भी रैना के सम्मान में किया ट्वीट

आईपीएल फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा “याद आओगे सुरेश रैना”

दिल्ली कैपिटल्स ने भी धोनी का किया धन्यावाद

सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद, दिग्गजों ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

अपने क्रिकेट करियर में सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 768 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 226 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इनमें रैना के नाम 5 शतक दर्ज है. रैना ने ओडीआई क्रिकेट में 5615 रन बनाए हैं. इसके अलावा रैना ने 78 टी-20 मुकाबलों में भारत के लिए 1604 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक भी शामिल है.