प्रसिद्ध भारतीय कप्तान अजित वाडेकर कल मुम्बई के जसलोक अस्पताल में लंबे समय की बीमारी के बाद हमलोगों के बीच से चले गए। भारत के लिए 37 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले वाडेकर ने 1970 के दशक में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को काफी मुकाबलों में जीत दिलाई।
भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
Ajit Wadekar will be remembered for his rich contribution to Indian cricket. A great batsman & wonderful captain, he led our team to some of the most memorable victories in our cricketing history. He was also respected as an effective cricket administrator. Pained by his demise.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा ” वाडेकर अपने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए जाने जाएंगे।एक महान बल्लेबाज और गजब के कप्तान। इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को क्रिकेट के इतिहास में बहुत यादगार जीत दिलवाई हैं। उनका जाना बहुत दुखद हैं।”
Sad at the passing of Ajit Wadekar, one of Indian cricket’s finest left-handed batsman and captain during the iconic overseas test victories in 1971 in the Caribbean and England. Condolences to his family and to the cricket fraternity #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 15, 2018
वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा ” वाडेकर का यूँ चले जाना बहुत दुखद हैं। वाडेकर क्रिकेट इतिहास के बहुत बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। वह 1971 के दौरान भारत के बहुत ही बेहतरीन कप्तान भी थे जिन्होंने भारत को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में जीत दिलाई।”
वाडेकर का क्रिकेट कैरियर

वाडेकर ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मुकाबलो में 31.07 की औसत से 2113 रन बनाए हैं। वहीं दो एकदिवसीय मुकाबलो में 36.5 की औसत से 73 रन बनाए हैं।
दरअसल नवाब पटौदी की जगह इन्हें कप्तानी दी गई थी। उस दौरान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को उनके घर में हरा इन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना एक अलग नाम बनाया था। उसके बाद भारत की मेजबानी में भी इंग्लैंड को हरा इन्होंने अपने नाम टेस्ट सीरीज की थी। क्रिकेट के मैदान से इनका रिश्ता टूटना भी इंग्लैंड के विरुद्ध ही शुरू हुआ। लगातार सीरीज जीत के बाद भारत की उम्मीदें और बढ़ी जो कि इंग्लैंड के विरुद्ध हार के बाद टूट गई।
लाइफ टाइम अवार्ड से भी हुए हैं सम्मानित

2011 में बीसीसीआई ने इन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया।
बाकी ट्वीट्स पढ़े
V sad news-Ajit Wadekar passing away-only Indn Capt to win 3 series in a row-2 away 1 at home-ALW was good contemporary-we had differences o opinion but always respected glory o Crkt-fine batsman & great close in catch-served Indn Crkt w/aplomb as player/Selectr/Coach-RIP Jeetu!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) August 15, 2018
बेदी ने कहा कि यह बहुत दुखद हैं कि “वाडेकर चल बसे। एक मात्र कप्तान जिन्होंने लगातार भारत को 3 टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाई।”
Extremely saddened by the news that former Indian cricket captain #AjitWadekar is no more. He led India to many historic victories! My condolences to the friends & family! RIP Sir, you will always be missed!
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 15, 2018
Extremely sad to hear the passing of Ajit Wadekar ji. Thoughts and prayers with his family. His legacy will go on for ever.
— Deep Dasgupta (@DeepDasgupta7) August 15, 2018
With a heavy heart we bid adieu to Ajit Wadekar. The former India captain is no more. Cricketer, Coach, Manager and Chairman of Selectors – Mr Wadekar served Indian cricket in many different ways. pic.twitter.com/6zdFtleXB9
— BCCI (@BCCI) August 15, 2018
Saddened to hear about the passing away of Ajit Wadekar Sir. He was a great captain who led India to series wins in England and West Indies in 1971. May his soul rest in peace. #RIPAjitWadekar pic.twitter.com/O2NTykieqb
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) August 15, 2018