Trent Boult Gift his Jersey to RCB fan IPL 2022

Trent Boult: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग 85 हजार दर्शकों के हुजूम के बीच इस महा मुकाबले में राजस्थान और बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि आरसीबी को मिली हार के बाद उनकी टीम के फैंस का दिल टूटा, इसी बीच मैच खत्म होने के बाद रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) बैंगलोर के नन्हें फैन के साथ नजर आए और उसको अपनी टी-शर्ट भी गिफ्ट की।

Trent Boult ने मैच के बाद RCB फैन को गिफ्ट की जर्सी

Trent Boult names victims for his dream hat-trick in IPL

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) मैच के दौरान विरोधी टीम के बल्लेबाजों की हंवाइयां उड़ाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं ऑफ द फील्ड ट्रेंट को एक खुशनुमा शख्सियत के लिए भी सराहा जाता है। इसका उदाहरण उन्होंने राजस्थान बनाम बैंगलोर क्वालीफायर-2 के बाद भी दिया।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। इसमें ट्रेंट बोल्ट अपनी टी-शर्ट उतारकर दे रहे हैं, वहीं ये बच्चा भी अपनी अपनी टी-शर्ट(आरसीबी जर्सी) उतारकर बोल्ट (Trent Boult) को देता है तब वे उसे मना कर देते हैं और बोलते हैं “मुझे तुम्हारी टी-शर्ट नहीं चाहिए”।

यहां देखें वीडियो –

राजस्थान रॉयल्स 14 साल बाद पहुंची फाइनल में

3 reasons of Rajasthan Royals Defeat in Qualifier-1 vs GT

इसके साथ ही बात की जाए राजस्थान बनाम बैंगलोर क्वालीफायर-2 की तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महा मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रण दिया था। जहां आरसीबी ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकोय की लाजवाब गेंदबाजी के चलते सिर्फ 157 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई, लिहाजा रॉयल्स को 158 रनों का लक्ष्य मिला।

जिसे राजस्थान ने जोस बटलर (Joss Buttler) की 60 गेंदों में 106 रनों की पारी के चलते 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। आईपीएल के 15वें सीजन के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है।