अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दिग्गजों द्वारा खेली गयी 5 सबसे निस्वार्थ पारियां
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

4. ग्रीम स्मिथ का चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दिग्गजों द्वारा खेली गयी 5 सबसे निस्वार्थ पारियां

ऐसा ही कुछ एक बार साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी किया था. जिसके बाद हारने के बावजूद दर्शकों ने स्टेडियम में खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई थी. दरअसल, 2009 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान ग्रीम स्मिथ के हाथ में चोट लग गई और हाथ फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए.

स्मिथ लगातार 4 दिन तक बल्लेबाजी करने नहीं आये. लेकिन टेस्ट मैच के आखिरी दिन के खेल में 8.2 ओवर अभी और फेंके जाने थे. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी. सभी को लगता था की स्मिथ बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत का जश्न मनाना भी शुरू ही किया था कि टूटा हुआ हाथ लेकर बल्लेबाजी करने स्मिथ मैदान पर आते दिखे.

स्मिथ के इस जज्बे को देखकर हर कोई हैरान था. स्मिथ ने गंभीर रूप से चोटिल होंने के बावजूद काफी समय तक टीम को हार से बचाने की कोशिश की. लेकिन दुर्भाग्यवश मैच खत्म होने के 10 गेंद पहले वह मिशेल जॉनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. आउट होने के बाद जब वह पवेलियन लौट रहे थे तब सभी दर्शक और खिलाड़ियों ने उनके इस साहस के लिए तालियां बजाई.

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse