Top 3 Selfish Performances in IPL 2022
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2022 अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और अबतक हम की रोमांच मुकाबलों के गवाह बन चुके हैं।मौजूदा सीजन में अबतक 23 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी। इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि हर टीम के खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान पर अपनी पूरी जान से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट के खेल में मैदान पर मौजूद टीम के 11 खिलाड़ियों का जीत में अहम योगदान देना जरूरी होता है। कई बार एक खिलाड़ी की गलती टीम के बाकी 10 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पानी फेर देती है। ऐसे में हर खिलाड़ी को सबसे पहले अपनी टीम का हित जहन में रखते हुए 100 प्रतिशत फील्ड पर देने की दरकार होती है। लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपने निजी स्वार्थ और प्रदर्शन को टीम से ऊपर तवज्जो देते हैं। IPL 2022 में भी हमें 3 ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं।

1. हार्दिक पाण्ड्या

IPL 2022: सिर्फ अपने लिए बल्लेबाजी करते हैं ये 3 बल्लेबाज, इस सीजन में भी बल्ले से निकली सेल्फिश पारी

IPL 2022 में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। अपनी पिछली फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक ने ये कारनामा सैंकड़ों पर कर के दिखाया है।

लेकिन अब मौजूदा सीजन में कप्तानी के बोझ तले हार्दिक अपना स्वभावित खेल खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जिस बल्लेबाज के स्ट्राइक पर मौजूद होने भर से ही विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने से छूट जाते हैं, वो हार्दिक पाण्ड्या अब IPL 2022 में सेल्फिश तरीके से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक उदाहरण इस सीजन के हैदराबाद बनाम गुजरात मुकाबले में देखने को मिला।

इस मैच के दौरान नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ अंदाज में कि लेकिन जैसे ही वे अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे तो उनके स्ट्राइक रेट में भारी गिरावट देखी गई। पारी खत्म होते हार्दिक ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। मसलन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 119 का रह गया, उनकी इस पर के चलते टीम सिर्फ 162 रन बना पाई और गुजरात इस मैच को हार गई।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse