टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप 10 टीमें, जाने किस स्थान पर और कितने रन के साथ है भारत
2 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse

9 . बांग्लादेश (54,076 रन)

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप 10 टीमें, जाने किस स्थान पर और कितने रन के साथ है भारत
(AP Photo/ A.M. Ahad)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सन 2000 में टेस्ट खेलने का दर्जा मिला था. टीम ने ढाका के मैदान पर पड़ोसी देश भारत के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. मौजूदा समय में टेस्ट रैंकिंग में नंबर 9 पर आने वाली बांग्लादेश की टीम टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 9वें पायदान पर आती है.

बांग्लादेश ने अभी तक 119 टेस्ट मैच खेले है और 24.61 की औसत के साथ 54,076 रन बनाये है. अपने खेले 119 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की टीम ने 14 में जीत का स्वाद चखा, जबकि 16 मैच टीम के ड्रॉ रहे वही 89 में टीम का हार का सामना करना पड़ा.

टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम का सबसे बढ़िया स्कोर 638 और सबसे कम स्कोर 43 का रहा है. मौजूदा समय में टीम टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं.

2 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...