tim paine, pat cummins
Tim Paine

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान के रूप में पैट कमिंस को चुन लिया है और स्टीव स्मिथ को उपकप्तान नियुक्त किया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है। सेक्स्टिंग स्कैंडल सामने आने के बाद कप्तानी छोड़ने वाले पेन का यह एक और चौंकाने वाला फैसला है। एशेज सीरीज के शुरु होने में चंद दिन बचे हैं और अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंदर इतना सब कुछ चल रहा है, जो कहीं ना कहीं टीम के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा।

Tim Paine ने लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक

ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने एक बड़ी समस्या आकर खड़ी हो गई है। Tim Paine के कप्तानी छोड़ने के बाद माना जा रहा था कि वह टीम में बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Tim Paine ने एशेज सीरीज के शुरु होने से चंद दिनों पहले क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है।

उनके मैनेजर जेम्स हेंडरसन ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “यह बात पक्की है कि टिम पेन मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक ले रहे हैं.हम उनकी और बोनी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं और इस बारे में इससे ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते।”

पहले ही छोड़ दी थी कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान Tim Paine पर एक महिला को अश्लील मैसेज व फोटोज भेजने का आरोप था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। इस घटना के सामने आते ही पेन ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही सभी से माफी भी मांगी थी। पेन के ब्रेक को लेकर क्रिकेट तस्मानिया ने भी एक बयान जारी किया है और बताया है,

“पिछले 24 घंटे तक चर्चा के बाद टिम पेन ने क्रिकेट तस्मानिया को बताया है कि वह सभी प्रारूप की क्रिकेट से छुट्टी ले रहे हैं। क्रिकेट तस्मानिया टिम पेन और उनके परिवार को सपोर्ट करना जारी रखेगी, पेशेवर तरीके से भी और निजी तौर पर भी।”

पैट कमिंस को बनाया नया कप्तान

Tim Paine
Tim Paine

विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया गया है। टिम पेन का नाम सेक्स मैसेज स्कैंडल में आने के बाद वो लगातार सुर्खियों में थे। हालांकि इस पद के लिए स्मिथ के नाम पर भी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया और एशेज सीरीज से पहले कमिंस को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में 65 साल बाद ये नजारा देखने को मिल रहा है जब किसी तेज गेंदबाज को टीम के मेजबानी की कमान मिली है। हालांकि अब पेन के ब्रेक लेने से सवाल खड़ा हो गया है कि एशेज सीरीज में कंगारु टीम में विकेटकीपिंग कौन करेगा।