टिम पेन

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का एक वीडियो तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में भारत कंगारूओं के दौर पर पहुंची थी. दोनों टीमों के बीच आखिर में 4 टेस्ट मुकाबले खेले गए थी, इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली थी. लेकिन हाल ही में कप्तान को क्रिकेट तस्मानिया प्रीमियर लीग के वनडे मुकाबले में नए अंदाज में खेलते हुए देखा गया है.

विकेटकीपिंग छोड़ टिम पेन ने गेंदबाजी की संभाली जिम्मेदारी

टिम पेन

हैरानी की बात तो यह है कि, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान गेंदबाज भी बन गए हैं. उनका ये हुनर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना  हुआ है, इसके पीछे की बड़ी वजह उनके द्वारा किया गया एक और कारनाम है.

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसका हिस्सा कप्तान टिम पेन भी हैं. क्रिकेट तस्सामानिया लीग में उन्होंने गेंदबाजी का भी छोर संभाला और 10 ओवर बॉलिंग की. 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए कप्तान ने कुल 60 रन विरोधी टीम को दे दिए.

गेंदबाज करते हुए टिम पेन ने झटके 1 विकेट

टिम पेन-विकेट

हालांकि उन्होंने कुछ नया करते हुए 1 विकेट भी झटका. जिसे लेकर उनकी तारीफ भी हो रही है. यह विकेट उन्होंने अपने आखिरी के 10वें ओवर में झटका. दिलचस्प बात तो यह थी कि, पेस के साथ-साथ उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी की और 60 रन देकर थॉमस रोजर्स का विकेट लिया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है.

नॉर्दर्द होबार्ट क्रिकेट क्लब और यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया के बीच यह मुकाबला खेला गया था. जिसमें टिम पेन ने विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी करते हुए मीडियम पेस से शुरूआत की थी. फिलहाल यह पहली बार नहीं था जब टिम पेन  गेंदबाजी करने उतरे थे.

टिम पेन को कप्तानी से हटाने पर चल रहा विचार- मीडिया

टिम पेन

इससे पहले भी वो यूनिवर्सिटी तस्‍मानिया की तरफ से खेलते हुए स्पिन और मीडियम फार्स्‍ट गेंद फेंक चुके हैं. खास बात तो यह है कि, फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने 36 ओवर बॉलिंग की है. लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है.

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन कुछ समय से अपने टेस्ट करियर को लेकर काफी ज्यादा आलोचनाओं का शिकार रहे हैं. भारत के खिलाफ जब ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी थी, तब इसका जिम्मेदार भी उन्हें ही ठहराया गया था. खबरों की माने तो उन्हें कप्तानी से भी हटाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऑस्‍ट्रेलियाइ मीडिया की माने तो क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है.