Tilak Verma scored a scintillating century against New Zealand-A in the JB match itself.

Tilak Varma: न्यूज़ीलैंड A इस समय 3 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय दौरे पर है. जहां कीवी टीम, इंडिया A से भिड़ रही है. दौरे का पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच 1 सितंबर से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 400 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. वहीं अब इस रोचक मुकाबले में इंडिया A के लिए डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक धमाकेदार शतक जड़ते हुए बल्ले से अहम योगदान दिया है.

Tilak Varma ने अपने इंडिया A डेब्यू पर जड़ा शतक

Tilak Varma

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड A के खिलाफ इंडिया A के लिए अपना डेब्यू करते हुए युवा घातक बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने एक दमदार शतक जड़ा है. वर्मा ने 166 गेंदों का सामना कर टीम इंडिया के लिए अपना पहला शतक जड़ा है. तिलक का बल्ला लगातार जमकर बोल रहा है.

बता दें कि 19 वर्षीय तिलक वर्मा ने 183 गेंदों का सामना कर 121 रनों की एक ज़बरदस्त शतकीय पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं. वर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट के बाद अब इंडिया A की जर्सी में भी निखरकर सबके सामने आ रहे हैं.

आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाज़ी से मचाया था कोहराम

Tilak Varma-IPL 2022

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचाया था. उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही बता दिया था कि वह किसी से कम नहीं है.

तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेले गए 14 मुकाबलों में 36.09 की अच्छी औसत से और 131.02 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 397 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे. इतना ही नहीं बल्कि तिलक ने आईपीएल से पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021 में 391 रन बनाए थे. जबकि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में वर्मा ने 147.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 215 रन बनाए थे.

इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन और रजत पाटीदार ने भी न्यूज़ीलैंड A के खिलाफ कमाल के शतक जड़े हैं. जहां अभिमन्यु ने 132 रनों की एक दमदार शतकीय पारी खेली है, वहीं रजत पाटीदार ने 176 रन की शतकीय पारी खेल कहर ढा दिया.