INDvsAUS: 3 खिलाड़ी जो एकदिवसीय सीरीज की बाद जीत सकते हैं मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके है, और दोनों ही वनडे मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब तीसरा वनडे मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा। अगर इस मैच में भारतीय टीम को जीत मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाएगी वही अगर टीम इंडिया हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम 3-0 से शानदार जीत हासिल करेगी।

तीसरा मैच भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया लेकिन मैन ऑफ द सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को ही मिल सकता है। ऐसे में हम बात करेंगे 3 ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत के खिलाफ जमकर धमाल मचाया। जिसके साथ ही वह जारी वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए जा सकते है।

स्टीव स्मिथ (बल्लेबाज)

INDvsAUS: 3 खिलाड़ी जो एकदिवसीय सीरीज की बाद जीत सकते हैं मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ से शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, उन्होंने दोनों ही मैच में शतक लगाकर भारतीय टीम के मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्मिथ ने दोनों मैच में शतक लगाकर भारत के खिलाफ अपना तीसरा लगातार शतक लगाया। दोनों ही मैच में उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दोनों मैच में कुल 209 रन बनाए, पहले मैच में उनके बल्ले से 105 रन और दूसरे मैच में 104 रन निकले। उनके फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है की तीसरे वनडे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। जिसके बदौलत वह मैन ऑफ द सीरीज भी बन सकते है।

एरोन फिंच (कप्तान)

INDvsAUS: 3 खिलाड़ी जो एकदिवसीय सीरीज की बाद जीत सकते हैं मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच से दोनों ही वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। किसी भी टीम के लिए उसके ओपनर की भूमिका काफी अहम होती है, ओपनर ही टीम के मैच की नीव रखता है। ऐसे में एरोन फिंच ने एक कप्तान और एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर यह जिम्मेदारी काफी अच्छी तरह निभाई। उन्होंने पहले वनडे मैच के दौरान शतक और दूसरे मैच में अर्धशतक लगाए।

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में एरोन फिंच के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 114 रनों की पारी खेली, वही दूसरे मैच में उन्होंने 60 रन बनाए। दोनों मैच में फिंच ने वार्नर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। फिंच अगर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते है तो तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वह मैन ऑफ द मैच बन सकते है।

एडम जंपा (स्पिनर)

INDvsAUS: 3 खिलाड़ी जो एकदिवसीय सीरीज की बाद जीत सकते हैं मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जंपा की भूमिका भी जारी वनडे सीरीज के दौरान काफी अहम रही। एडम जंपा ने उन मैदानों पर भी काफी अच्छी गेंदबाजी की जहां भारतीय स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे है। जारी वनडे सीरीज में जंपा अब तक 6 विकेट झटक चुके है। अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के मुख्य बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाया।

पहले वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 54 रन खर्च किए और भारत के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। जंपा ने पहले मैच में हार्दिक पंड्या और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को आउट करके भारत के जीत की उम्मीद तोड़ दी। जबकि दूसरे मैच की बात करे तो उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 62 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके। दोनों ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज का प्रबल दावेदार है।