yuvraj singh-MS Dhoni
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट ने ना जाने कितने ही खिलाड़ियों को एक नया मुकाम दिया है. क्रिकेट जगत में T20 फॉर्मेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड जैसे बड़े-बड़े देशों में सीमित रहने वाला ये खेल अब आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसे देशों में भी पहुंच चुका है. साथ ही हर साल इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है.

महज तीन घंटों में ही खत्म होने वाले टी20 फॉर्मेट सभी को इसलिए भी पसंद है कि इसमें गेंदबाजों के विकेट झटकने के साथ ही बल्लेबाजों द्वारा रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया जाता है. इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने ऐसे रिकार्ड भी बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. तो आज इस आर्टिकल में हम आप को बताते हैं कि वो खिलाड़ी कौन हैं जिन्होंने ये रिकार्ड बनाए हैं.

ये T20 रिकॉर्ड हैं इस लिस्ट में

1. आरोन फिंच का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

आईसीसी t20 रैंकिंग

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपनी टीम के लिए ना जाने कितने रिकार्ड्स बनाए हैं. फिंच मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान हैं और T20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं. फिंच ने अपने नाम इतिहास टी20 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड दर्ज किया है. फिंच ने 2018 में जिम्बाम्बे के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 172 रनों की पारी खेली थी.

T20 फॉर्मेट के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक फिंच ने इससे पहले 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 63 गेंदों पर 156 रन बनाए थे. इस पारी में फिंच ने बड़े-बड़े शॉट लगाकर इस रिकार्ड को अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया टीम के आरोन फिंच को टीम का सबसे अच्छा कप्तान माना जाता है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse