माही के हेलिकाप्टर शाॅट पर फिदा हुई यह पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर,कुछ यूं बँया की अपने दिल की बात

भारतीय टीम के बल्लेबाज-विकेटकीपर महेन्द्र सिंंह धोनी अपने असाधारण खेल के प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत मेें एक खास मुकाम हासिल कर चुके हैं। जब भी धोनी क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं।

अगर उनके फैन फालोंविग की बात करे तो धोनी के प्रंशसकों की संख्या पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में है। इसी में एक और प्रंशसक उस वक्त जुड़ गयी,जब पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर ने धोनी को अपना सबसे बड़ा प्रंशसक मानते हुए उनसे प्रेरणा की बात कहीं।

ये पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर हैं माही की दीवानी

माही के हेलिकाप्टर शाॅट पर फिदा हुई यह पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर,कुछ यूं बँया की अपने दिल की बात

यह बात तो जगजाहिर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर ही राजनीतिक रूप से तनाव बने रहते हैं.इसके बावजूद पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी सना मीर को इस बात में जरा भी गुरेज नहीं है कि क्रिकेट में उनके सबसे बड़े प्रेरणा स्त्रोत कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी है।

माही को मानती अपना प्रेरणा स्त्रोत

माही के हेलिकाप्टर शाॅट पर फिदा हुई यह पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर,कुछ यूं बँया की अपने दिल की बात

 

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर सना मीर के मुताबिक, उन्हें धोनी के बल्लेबाजी को देखना काफी पसंद है। इसके अलावा धोनी के हेलिकाप्टर शाॅट का कोई और तोड़ नहीं है।ऐसे में यह दिग्गज प्लेयर पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरा हुआ है।

कुछ ऐसा रहा सना मीर का क्रिकेट करियर

माही के हेलिकाप्टर शाॅट पर फिदा हुई यह पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर,कुछ यूं बँया की अपने दिल की बात

बात अगर पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर सना मीर की करे तो इस दिग्गज प्लेयर ने अब तक कुल 118 वनडे मैच खेल चुकी है। इस दौरान 1615 रन और 147 विकेट अपने नाम किये हैं.

माही के हेलिकाप्टर शाॅट पर फिदा हुई यह पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर,कुछ यूं बँया की अपने दिल की बात

वहीं सना मीर ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में अब तक कुल 105 टी20 मैच खेच चुकी है। इस दौरान उन्होंने 70.66 के स्ट्राइक रेट से 802 रन बना चुकी है।