ये हैं टीम इंडिया के वो बदनसीब खिलाड़ी जिनको एक मैच में बाद नहीं मिला टीम में मौका, सूची में एक नाम देख हैरान रह जाएंगे आप

हर खिलाड़ी का सपना होता है अपने देश के लिए खेलना, हालांकि इसे पूरा कर पाना इतना आसान नहीं है. सालों लग जाते है किसी खिलाड़ी को उस मुकाम तक पहुंचने में जिसके लिए उसने सपने संजोयें हो. अब भारत को ही ले लिया जाएं. यहां हर गली में एक खिलाड़ी ऐसा मिल जायेगा जिसका सपना होता है कि वह देश के लिए क्रिकेट खेलें. न जाने आज भी कितने खिलाड़ी इसी उम्मीद में ज़िंदगी काट देते हैं कि एक दिन मौका जरूर आएगा जब मुझे नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने को मिलेगा.

ये तो बात हुई उनकी जिसने ऐसें सपने देखें हो या देख रहा हो. लेकिन जरा सोचिये उस शख्स के बारे में जिसने जैसे-तैसे उस सपने को पूरा तो कर लिया लेकिन महज एक मैच बार उसे अपनी लाइफ में यह मौका दोबारा नहीं मिला. जी हां, आज हम उन खिलाडियों के बारे में बताएंगे जिसे महज एक मैच में देश के लिए खेलने को मौका मिला.

डोडा गणेश
ये हैं टीम इंडिया के वो बदनसीब खिलाड़ी जिनको एक मैच में बाद नहीं मिला टीम में मौका, सूची में एक नाम देख हैरान रह जाएंगे आप

अपने दौर में कर्नाटक के इस गेंदबाज ने खूब नाम कमाया, जिस वजह से इसकी तुलना कुंबले और श्रीनाथ तक से होने लगी. इस गेंदबाज की प्रतिभा को देख जानकारों ने इसे भारत का भविष्य तक बता डाला. इन्हें डेब्यू का मौका ज़िम्बाम्बे के खिलाफ 1996-97 में मिला जिसमें भारत ने महज 168 रन बनाये. जिसका खामियाजा 8 विकेट से हार के रूप में भुगतना पड़ा. इस मैच में ज़िम्बामे के मात्रा दो विकेट गिरे जिसमें एक विकेट गणेश ने लिया. बावजूद इस प्रदर्शन के उन्हें दोबारा टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उस मैच में ये 4 के इकॉनमी दर से 20 रन दिए थे.

पंकज सिंह
ये हैं टीम इंडिया के वो बदनसीब खिलाड़ी जिनको एक मैच में बाद नहीं मिला टीम में मौका, सूची में एक नाम देख हैरान रह जाएंगे आप
इस खिलाड़ी ने भी राजस्थान के लिए खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन जब देश के लिए खेलने का एक मौका मिला तो उसे यह खिलाड़ी भुना नहीं पाया. यही वजह से कि तेज़ी से उभरा यह नाम अचानक गायब हो गया . इस तेज़ गेंदबाज को साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला जिसमें इन्होनें 7 ओवरों में 45 रन दिए. इसका खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ा और आगे कोई मौका नहीं मिला.

परवेज रसूल
ये हैं टीम इंडिया के वो बदनसीब खिलाड़ी जिनको एक मैच में बाद नहीं मिला टीम में मौका, सूची में एक नाम देख हैरान रह जाएंगे आप

कश्मीर के इस फिरकी गेंदबाज ने बीते दिनों खूब सुर्खियां बटोरी. कश्मीर से पहला खिलाड़ी होने का इन्हें लाभ भी मिला लेकिन रसूल इसे उठा नहीं पायें. या फिर ये कहें कि रसूल के साथ न्याय नहीं हुआ. दरअसल, अपने डेब्यू मैच में रसूल ने १० ओवर में 60 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. दिलचस्प बात यह है कि वह मैच भारत के खाते में आया फिर भी रसूल को आगे मौका नहीं मिला. 2014 के बाद से रसूल आज भी इस उम्मीद में बैठें है कि शायद किस्मत मेहबान हो और फिर एक मौका मिल जाये.

पंकज धर्माणी

ये हैं टीम इंडिया के वो बदनसीब खिलाड़ी जिनको एक मैच में बाद नहीं मिला टीम में मौका, सूची में एक नाम देख हैरान रह जाएंगे आप

पंजाब के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भी 1996 में एक बार टीम में शामिल किया गया. 90 के दशक में इस खिलाड़ी ने घरेलू मैचों में खूब नाम कमाया. हालांकि जब इंडिया के लिए रन बनाने का मौका मिला तो इस खिलाड़ी ने मात्र 8 रन बनाये. इन्हें दक्षिण अफ्रीका के बीच डेब्यू का मौका दिया गया था. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज 250 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए थे और भारत ने मैच गंवा दिया था.

भागवत चंद्रशेखर

ये हैं टीम इंडिया के वो बदनसीब खिलाड़ी जिनको एक मैच में बाद नहीं मिला टीम में मौका, सूची में एक नाम देख हैरान रह जाएंगे आप

शानदार फिरकी गेंदबाज, जिसके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते थे. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले. लेकिन वनडे में सिर्फ इन्हें एक मैच खेलना का अवसर मिला. हालांकि उस मैच में भी इस गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत ने उस मैच में न्यूज़ीलैंड को 35 ओवरों में ऑलआउट कर दिया था. मैच में भारत के ओर से सबसे अधिक 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे फिर भी इन्हें आगे खेलने का मौका नहीं मिला.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,