IPL 11- इन 5 बल्लेबाजों के बीच देखने को मिलेगी सबसे बड़ी जंग, जाने कौन बनाएगा आईपीएल में सबसे पहले पांच हजार रन

आगामी सात अप्रैल से आईपीएल के 11वें सीजन की शरुआत होने जा रही है. इस सीजन भी टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योकिं इस बार सभी टीम संतुलित नज़र आ रही हैं. इस सीजन आईपीएल में इतिहास में पहली बार कुछ बल्लेबाजों के बीच 5000 रन पहले पूरा करने की होड़ होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा बल्लेबाज बाज़ी मारता है.

इन बल्लेबाजों पर रहेगी नज़र.

1- सुरेश रैना
IPL 11- इन 5 बल्लेबाजों के बीच देखने को मिलेगी सबसे बड़ी जंग, जाने कौन बनाएगा आईपीएल में सबसे पहले पांच हजार रन

सुरेश रैना जिन्हें टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योकिं इनके रिकॉर्ड इस प्रारूप में शानदार हैं. रैना ने 161 मैच की 157 पारियों 34.13 की औसत से 4540 रन बनाये है. और रैना अपने पांच हज़ार रन पूरे करने से महज 460 रन दूर हैं ऐसे में रैना से यह उम्मीद पहले की जा सकती है. सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आईपीएल में रैना के नाम ही है. अब इस सीजन रैना कितना धमाल मचाते हैं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.

2- विराट कोहली
IPL 11- इन 5 बल्लेबाजों के बीच देखने को मिलेगी सबसे बड़ी जंग, जाने कौन बनाएगा आईपीएल में सबसे पहले पांच हजार रन
टीम इंडिया के कप्तान व आईपीएल में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की कमान संभाल रहे विराट कोहली पांच हज़ार रन पूरे करने से सिर्फ 582 रन दूर हैं. कोहली ने 149 मैच की 141 पारियों में अब तक 4418 रन बनाये हैं. इस दौरान कोहली की औसत 37.44 की रही है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए है. इसलिए इस सीजन रैना व कोहली में पांच हज़ार रन पहले पूरे करने का होड़ देखना मजेदार होने वाला है.

3- रोहित शर्मा

IPL 11- इन 5 बल्लेबाजों के बीच देखने को मिलेगी सबसे बड़ी जंग, जाने कौन बनाएगा आईपीएल में सबसे पहले पांच हजार रन
टीम इंडिया के हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा इस सीजन भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं. रोहित आईपीएल में अपने पांच हज़ार रन पूरे करने से सिर्फ 793 रन दूर हैं. रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम आईपीएल में 4207 रन हैं.

4- गौतम गंभीर
IPL 11- इन 5 बल्लेबाजों के बीच देखने को मिलेगी सबसे बड़ी जंग, जाने कौन बनाएगा आईपीएल में सबसे पहले पांच हजार रन
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान रह चुके गंभीर इस सीजन अपनी होम टीम यानि दिल्ली देयर डेविल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. गौती का बल्ला भी आईपीएल में जमकर बोलता है. तभी तो गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में 4132 रन बनाये हैं. ऐसे में गंभीर इस सीजन अपने पांच हज़ार रन जरूर पूरा करना चाहेंगे.

5- डेविड वार्नर
IPL 11- इन 5 बल्लेबाजों के बीच देखने को मिलेगी सबसे बड़ी जंग, जाने कौन बनाएगा आईपीएल में सबसे पहले पांच हजार रन
वार्नर एकलौते विदेशी खिलाड़ी है जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हैं. अपने आईपीएल करियर में वार्नर ने 4014 रन बनाये हैं. ऐसे में वार्नर अपने पांच हज़ार रन पूरे करने से महज 986 रन दूर हैं.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,