5 भारतीय युवा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कर सकते हैं पर्दापण, कुछ नाम हैं चौकाने वाले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी वनडे मैचों की सीरीज, टी-20 मैचों की सीरीज, टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर फिलहाल चर्चाए जोरों पर है। भारतीय फैंस को उम्मीद है की भारतीय टीम आगामी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगी। टीम इंडिया ने भी आगामी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली है। भारतीय टीम ने आगामी सीरीज के लिए ऐसा खिलाड़ियों को चुना जो फिलहाल शानदार फॉर्म में है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे, और टी-20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओ ने ज्यादातर उन्ही खिलाड़ियों को तवज्जो दी, जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान धमाल मचाया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी गए है, जो भारत के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में पहली बार खेलते नजर आ सकते है।  इसी क्रम में हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते है।

मयंक अग्रवाल (टी-20 टीम)

5 भारतीय युवा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कर सकते हैं पर्दापण, कुछ नाम हैं चौकाने वाले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में इस बार मयंक अग्रवाल भी खेलते नजर आ सकते है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीनों सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। मयंक पहले टेस्ट टीम और वनडे टीम में डेब्यू कर चुके है लेकिन, अभी तक वह टी-20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं किए थे।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उम्मीद है की मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टी-20 मैचों की सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वैसे भी मयंक के आँकड़े ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर काफी बेहतरीन रहे है। उन्होंने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में ही अर्धशतक लगाया था। उम्मीद है की टी-20 मैच में भी उनकी शुरुआत ऐसी ही होगी।

नवदीप सैनी (टेस्ट टीम)

5 भारतीय युवा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कर सकते हैं पर्दापण, कुछ नाम हैं चौकाने वाले

भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। लेकिन टीम के लिए बड़ी चुनौती यह है की, टेस्ट टीम के अहम हिस्सा इशांत शर्मा पहले 2 टेस्ट मैचों में टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि फिलहाल वह चोटिल चल रहें है। ऐसे में उम्मीद है की इशांत शर्मा की कमी पूरी करने के लिए नवदीप सैनी को मैदान पर उतारा जा सकता है।

नवदीप सैनी लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा है, लेकिन अभी तक उन्होंने टीम के लिए सिर्फ वनडे और टी-20 क्रिकेट खेले है। अगर उन्हे टेस्ट टीम में मौका मिलता है तो वह उनका डेब्यू मैच होगा। नवदीप सैनी के आंकड़ों पर नजर डाले तो वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो टेस्ट क्रिकेट में विरोधी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा सकते है। नवदीप सैनी जबरदस्त बाउंसर और शानदार लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है।

शुभमन गिल (टेस्ट टीम)

5 भारतीय युवा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कर सकते हैं पर्दापण, कुछ नाम हैं चौकाने वाले

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके बाद वह वापस स्वदेश लौट आएंगे। दरअसल विराट कोहली जनवरी 2021 में पिता बनने वाले है। जिसकी वजह से वह टेस्ट टीम के लिए सिर्फ पहले मैच का हिस्सा होंगे। कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया शुभमन गिल पर भरोसा जता सकती है।

शुभमन गिल लंबे समय से टीम का हिस्सा है, लेकिन वह अब तक उन्हे टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो अब तक उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या गिल ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम में डेब्यू कर पते है। अगर उन्हे मौका मिलता है तो उनपर टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।

टी नटराजन (टी-20 टीम)

5 भारतीय युवा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कर सकते हैं पर्दापण, कुछ नाम हैं चौकाने वाले

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन का नाम भी शामिल है। नटराजन ने आईपीएल 2020 में हैदराबाद के लिए खलते हुए काफी शानदार गेंदबाजी की। इस साल नटराजन के गेंदबाजी के आगे आईपीएल में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजी करते हुए जूझते नजर आए। नटराजन ने आईपीएल के दौरान शानदार यार्कर गेंद डाली, जिसके बदौलत उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।

नटराजन को पहले टीम के साथ अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर जोड़ा गया था। लेकिन बाद में जब टी-20 सीरीज के लिए चुने गए वरुण चक्रवर्ती चोटिल हो गए तो बीसीसीआई ने नटराजन को टीम का हिस्सा बना दिया। नटराजन को आगामी टी-20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि टीम टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते बुमराह और शमी को एक साथ टी-20 मैचों में मैदान पर मैदान पर शायद नहीं उतारेगी।

भारतीय फैंस नटराजन को बुमराह के साथ गेंदबाजी करते देखने के साथ काफी उत्सुक है। अगर नटराजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू करते है तो देखना दिलचस्प होगा की भारत के 2 यार्कर स्पेशलिस्ट बुमराह और नटराजन के सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते है।

मोहम्मद सिराज (तेज गेंदबाज)

5 भारतीय युवा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कर सकते हैं पर्दापण, कुछ नाम हैं चौकाने वाले

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी बड़ी चुनौती हो सकती है। क्योंकि टीम के प्रमुख हिस्सा इशांत शर्मा फिलहाल चोटिल चल रहे है, और ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है की वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम, हैदराबाद एक्सप्रेस मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

टीम इंडिया के पास विकल्प और भी है लेकिन भारतीय टीम खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में भी ध्यान देगी। क्योंकि नवदीप सैनी बुमराह और शमी सीमित ओवर की शृंखला के दौरान भी टीम का हिस्सा है। मोहम्मद सिराज अभी तक टेस्ट टीम का कभी प्रतिनिधित्व नहीं किए, जिसकी वजह से अगर उन्हे टीम में मौका मिलता है तो वह उनका डेब्यू मैच होगा।