कभी टी-20I में टीम इंडिया की जान हुआ करते थे यह चार खिलाड़ी, अब नहीं मिलती टीम में भी जगह
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट के सबसे छोटा फॉर्मेट 2003 में टी 20 आया था। आते ही खिलाड़ियों व दर्शकों को काफी पसंद आ गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फॉर्मेट पावर हिटर्स का खेल है। दर्शकों को मैदान पर लग रहे छक्के-चौके अधिक देखने को मिलते हैं साथ ही फटाफट क्रिकेट कम वक्त में ही खत्म भी हो जाता है।

यदि हम भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो हमारे पास टी 20 के काफी अच्छे खिलाड़ी आज भी मौजूद हैं और पहले भी थे। टी 20 का पहला विश्व कप 2007 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। हां, उस वक्त यह फॉर्मेट इतना लोकप्रिय नहीं था लेकिन वक्त के साथ-साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई।

दिग्गज से दिग्गज क्रिकेटर्स का एक टाइम होता है तब वह टीम की जान होता है और वक्त गुजर जाने के बाद वह गुमनाम हो जाता है। तो आइए आज हम आपको 4 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस छोटे से फॉर्मेट में अपना बड़ा नाम किया लेकिन आज उन्हें टीम में जगह तक नहीं मिल रही…

         ये क्रिकेटर्स जो थे टी 20 की जान अब टीम में नहीं मिलती जगह

1- सुरेश रैना

कभी टी-20I में टीम इंडिया की जान हुआ करते थे यह चार खिलाड़ी, अब नहीं मिलती टीम में भी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था वह पिछले काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। सुरेश रैना ने 2006 में डेब्यू किया और धीरे-धीरे इस फॉर्मेट में अपने कदम जमा लिए।

सुरेश रैना ने 66 पारियों में 29.18 के औसत 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 1605 रन बनाए। जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ 101 रहा।

आज भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवर क्रिकेट में काफी संघर्ष करती नजर आती है लेकिन अगर आप आज से 4-5 साल पीछे जाए तो मिडिल ऑर्डर इतना मजबूत था कि बड़े से बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान था। जी हां, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी आदि खिलाड़ी अपने बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते थे।

इनके सामने खड़ा गेंदबाज रन लुटाने पर मजबूर हो जाया करता था। लेकिन बात वही है कि अब रैना ने पहले अपना फॉर्म खोया और फिर विराट कोहली की फिट टोली से बाहर हो गए। रैना ने 2018 में अपना आखिरी टी 20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला।

कभी टी-20I में टीम इंडिया की जान हुआ करते थे यह चार खिलाड़ी, अब नहीं मिलती टीम में भी जगह

हालांकि रैना अभी भी आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते हैं। आपको बता दें, रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse