4 मौके जब भारतीय कप्तानों और उपकप्तानों के बीच आई मतभेद की खबरें, दिग्गजों का नाम शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विरोधी टीमों के खिलाफ मैदान पर भारतीय जर्सी में टीम के लिए हमेशा शानदार प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहते हैं। टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ी कभी-कभी विरोधी टीमों के खिलाड़ी से भिड़ जाते हैं। ऐसी खबरें आने के बाद भारतीय फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जमकर समर्थन करते हैं।

लेकिन कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच ही मतभेद पैदा होने लगता है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा कई बार हुआ लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने इस पर कभी बात नहीं की, लेकिन ऐसी बातें की रिपोर्ट आती रही। इसी क्रम में हम बात करेंगे कि कौन से भारतीय खिलाड़ी ऐसे थे जिनके बीच टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते वक्त काफी मतभेद हुए।

कपिल देव और सुनील गावस्कर

4 मौके जब भारतीय कप्तानों और उपकप्तानों के बीच आई मतभेद की खबरें, दिग्गजों का नाम शामिल

साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जब वर्ल्ड कप पर पहली बार कब्जा जमाया था, उस दौरान टीम के कप्तान भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कपिल देव थे। वहीं सुनील गावस्कर भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम का प्रतिनिधित्व करते थे। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीताने में सुनील गावस्कर की भी भूमिका काफी अहम थी। कपिल देव की कप्तानी के दौरान गावस्कर और कपिल देव में काफी मतभेद होने की खबरें आ रही थी।

उस दौरान कपिल देव के कई फैसलों पर गावस्कर कभी-कभी सहमत नहीं रहते थे। लेकिन उसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर ऐसा नहीं जताया की इनके बीच ऐसी बातें हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान कई बार एक साथ कमेंट्री करते भी नजर आते हैं। वही पिछले दिनों दिए गए एक बयान के दौरान सुनील गावस्कर ने कपिल देव को अपने दौर का सबसे बड़ा मैच भी नहीं बताया था।

सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड

4 मौके जब भारतीय कप्तानों और उपकप्तानों के बीच आई मतभेद की खबरें, दिग्गजों का नाम शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2000 आने तक क्रिकेट में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी। इसी दौरान साल 2003 के दौरान टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर भी तय किया था। उस दौर में कई क्रिकेटर ऐसे थे, जो टीम इंडिया के रीढ़ की हड्डी बन चुके थे। सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड भी उन्ही खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनकी भूमिका टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी।

अगर टीम की जिम्मेदारी की बात करें तो सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच टीम की कप्तानी को लेकर काफी मतभेद थे। इन दोनों को बारी-बारी से टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया, यह दोनों ही क्रिकेटर इन्ही बातों को लेकर एक दूसरे से कभी-कभी सहमत नहीं थे। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों का रिश्ता टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मैदान पर काफी बेहतर रहा था।

धोनी और सहवाग

4 मौके जब भारतीय कप्तानों और उपकप्तानों के बीच आई मतभेद की खबरें, दिग्गजों का नाम शामिल

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे। धोनी की कप्तानी पर कभी किसी ने शक नहीं किया, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को एक ऐसे मुकाम तक पहुचाया। जो करना तो दूर किसी कप्तान के लिए सोचना भी बहुत बड़ी बात होगी। इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग ऐसे थे, जिनका कई बार धोनी के साथ मतभेद हुआ।

वीरेंद्र सहवाग धोनी की कप्तानी के दौरान लंबे समय तक टीम इंडिया के उपकप्तान थे। कई बार ऐसी रिपोर्ट आई की उन्होंने धोनी के फैसलों को लेकर सहमति नहीं जताई थी। जब वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया से बाहर हुए तो ज्यादातर लोगों ने इसका ठीकरा भी धोनी के सिर पर फोड़ दिया। हालांकि टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मैदान पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी अच्छा रिश्ता देखा गया।

विराट कोहली और रोहित शर्मा

4 मौके जब भारतीय कप्तानों और उपकप्तानों के बीच आई मतभेद की खबरें, दिग्गजों का नाम शामिल

क्रिकेट के मौजूदा दौर में रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया नंबर एक खिलाड़ियों में से एक है। आईसीसी की रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली वनडे क्रिकेट में नंबर वन और रोहित दूसरे स्थान पर है। कोहली फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान है। जबकि रोहित शर्मा सीमित ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है। कोहली की अनुपस्थिति में रोहित टीम की कमान भी संभालते है।

रोहित के कप्तानी के आँकड़े कोहली की तुलना में काफी बेहतरीन रहें है, जिसको ध्यान में रखते हुए क्रिकेट फैंस कोहली की कप्तानी रोहित के हाथ में देने की मांग करते है। गौतम गंभीर जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी ऐसी इच्छा जता चुके है। ऐसे मेंं कोहली की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट रोहित और विराट के बीच मतभेद की खबरे पैदा करता है।

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भी खबर आई थी की, रोहित टूर्नामेंट के दौरान विराट के किसी फैसले से सहमत नहीं थे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहीं फिलहाल जब ऑस्ट्रेलिया रोहित को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया तो लोगों ने विराट कोहली पर सवाल उठाए वहीं रोहित और कोहली के बीच मतभेद की खबरे भी आई। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी जब एक साथ मैदान पर खेलते है तो उन दोनों के बीच ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता है।