आईपीएल 2020 के 48वें मैच के बाद भी प्लेऑफ़ में नहीं पहुँच सकी कोई टीम, समीकरण हुआ रोमांचक

आईपीएल का 13वां सीजन फिलहाल यूएई कि धरती पर जारी है, जहां सभी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं। आईपीएल के इस सीजन अब तक 48 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सीजन 48 मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की दौड़ से सिर्फ एक टीम बाहर हुई हो, बाकी 7 टीम में प्लेऑफ़ की दौड़ मे शामिल हैं।

अब तक प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी कोई टीम

आईपीएल 2020 के 48वें मैच के बाद भी प्लेऑफ़ में नहीं पहुँच सकी कोई टीम, समीकरण हुआ रोमांचक

इस सीजन अब तक 48 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन कोई टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है। फिलहाल पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस के 16 पॉइंट है, लेकिन अगर आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो फिलहाल 5 टीमें ऐसी हैं जो पॉइंट टेबल में 16 अंक कर सकती हैं, जिसकी वजह से टेक्निकली मुंबई इंडियंस भी अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है।

आईपीएल पॉइंट टेबल में फिलहाल मुंबई इंडियंस, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, और पांचवें स्थान पर है। अगर मुंबई इंडियंस को आने वाले 2 मैचों में हार मिलती है। वही आरसीबी को भी आने वाले दो मैच में सिर्फ एक मैच में जीत मिलती है, और एक मैच दिल्ली कैपिटल्स जीतती है। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करती हैं तो ऐसा संयोग बनेगा की की सीजन आईपीएल की पॉइंट टेबल में 5 टीमों के 16-16 अंक हो सकते हैं।

आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

आईपीएल 2020 के 48वें मैच के बाद भी प्लेऑफ़ में नहीं पहुँच सकी कोई टीम, समीकरण हुआ रोमांचक

ऐसा पहली बार हुआ जब आईपीएल किसी सीजन 48 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन सिर्फ एक टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हो बाकी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के योग्य हो। इस सीजन सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ही ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बाकी सात टीमों के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है हालांकि टॉप 5 से बाहर की टीमों को दूसरी टीमों के हार जीत पर निर्भर रहना होगा।

मौजूदा सीजन प्लेऑफ़ में पहुचने के लिए टीम नेट रन रेट बहुत बड़ा रोल प्ले करेगा, इस सीजन ऐसी भी स्थिति बन सकती की एक टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ़ में पहुचे, लेकिन इस दौरान उस टीम के लिए नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगा।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

   TEAM     M    W   L  PT  NRR
MI  12  7  4
 16
+1.186
RCB  12
 7
 5
 14
+0.048
DC  12
 7
 5
 14
+0.30
KXIP  12
 6  6
 12 -0.049
KKR
 12
 6  6   12
-0.479
SRH  12
 5  7
 10 +0.396
RR 12
 5  7
 8 -0.505
CSK  12
 4
 8
 8