वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज, सूची में तीन भारतीय नाम शामिल
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. सचिन तेंदुलकर 

वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज, सूची में तीन भारतीय नाम शामिल

इस सूची में सबसे अगला नाम भारत रत्न सचिन रमेश तेंदुलकर का आता है. सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ग्वालियर के मैदान पर किय था.

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच यह एकदिवसीय मुकाबला 24 फरवरी, 2010 को खेला गया था और इस मैच में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना करते हुए ऐतिहासिक नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में सचिन ने 25 चौके व 3 छक्के लगाये थे.

इस मैच में 200 रन बनाने के साथ ही सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी भी बने थे. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 153 रन से जीता था.

https://youtu.be/yymyuGIAT8Y

4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...