श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे ये 2 खिलाड़ी, जमकर अभ्यास के दौरान बहाया पसीना

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में विराट कोहली की अगुवायी में पूरी भारतीय टीम एकजुटता के साथ तैयारी में जुट गई है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी सोमवार को एक साथ ईडन गार्डन में नजर आए।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे ये 2 खिलाड़ी, जमकर अभ्यास के दौरान बहाया पसीना

 

भारतीय बल्लेबाजों ने नेट सेशन में किया जमकर अभ्यास

भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी लोकेश राहुल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंकाई टीम की चुनौती को लेकर जमकर अभ्यास किया और करीब ढाई घंटे तक नेट सेशन में हिस्सा लिया। भारतीय टीम के बल्लेबाज खासकर शार्ट पिच गेंदो से निपटने के लिए थ्रो डाउन करते हुए देखे गए।

भारतीय टीम जिस तरह से यहां पर अभ्यास करती नजर आयी उससे साफ संकेत मिलता है कि कहीं ना कहीं उनके दिमाग में अभी से दक्षिण अफ्रीका दौरे की चुनौती है, जहां पर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने की उम्मीद है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे ये 2 खिलाड़ी, जमकर अभ्यास के दौरान बहाया पसीना

शॉर्ट पिच गेंद और स्पिनर्स पर किया रिवर्स स्वीप का अभ्यास

भारतीय टीम के बल्लेबाजों में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर सबसे ज्यादा आधे घंटे तक थ्रो डाउन करते नजर आए। अजिंक्य रहाणे ने काफी देर तक शॉर्ट पिच गेंदो का सामना किया। नेट सेशन में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी क्रम के अनुसार उतरकर अभ्यास किया। जिसमें लोकेश राहुल और शिखर धवन सबसे पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे। केएल राहुल और शिखर धवन ने कवर्स की तरफ शॉट खेलने का अभ्यास किया और साथ ही स्पिन गेंद पर रिवर्स स्वीप का भी अभ्यास किया।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे ये 2 खिलाड़ी, जमकर अभ्यास के दौरान बहाया पसीना

वीडियो ऑफ द डे

कप्तान विराट कोहली ने भी बहुत देर तक किया अभ्यास

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी अश्विन और कुलदीप यादव की गेंदो पर भी बहुत देर तक अभ्यास किया। जिससे कि श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ और संदाकन की गेंदो पर मदद मिल सके। इन बल्लेबाजो के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अभ्यास सत्र में अपनी उसी लय को बरकरार रखा जो उन्होंने वनडे सीरीज के दौरान छोड़ी। विराट ने थ्रो डाउन और शार्ट पिच गेंदो का भी सामना किया। साथ ही स्पिनर्स पर रिवर्स स्वीप भी करते दिखे।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे ये 2 खिलाड़ी, जमकर अभ्यास के दौरान बहाया पसीना

रणजी थकावट के कारण पुजारा-जडेजा नहीं उतरे अभ्यास में

इस नेट सेशन में भारतीय टीम के दो मुख्य खिलाड़ी सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा नजर नहीं आए। ये दोनों ही खिलाड़ी रविवार को अपना रणजी मैच खत्म करने के बाद सोमवार को ही टीम से जुड़े थे ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला लिया। टीम के अधिकारी ने पुजारा और जडेजा को लेकर कहा कि “वो यहां आ गए हैं लेकिन ट्रेनिंग के लिए कल आएंगे।”

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे ये 2 खिलाड़ी, जमकर अभ्यास के दौरान बहाया पसीना

NISHANT

खेल पत्रकार