POINT TABLE: पाकिस्तान से जीतकर इंग्लैंड ने बढ़ा दी हैं ऑस्ट्रलियन टीम की मुश्किलें

इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज में टेस्ट क्रिकेट के पहले मैच को 1-0 से जीत लिया है. पहले मैच जीतने के बाद बाकी के दो मैच बारिश के चलते ड्रा हो गए थे. लेकिन इस सीरीज के ख़त्म होते ही पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव आया हैं.

पकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज

POINT TABLE: पाकिस्तान से जीतकर इंग्लैंड ने बढ़ा दी हैं ऑस्ट्रलियन टीम की मुश्किलें

कोरोना के चलते कई देशों में क्रिकेट को वापस लेकर आने की तैयारिया तेज़ी से चल रही है. तो वही इग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट की सीरीज को 1-0 जीत हासिल कर ली है. लेकिन इस टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छे गेंदबाज साबित हुए जेम्स एंडरसन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट फॉर्मेट में विश्वभर के तेज़ गेंदबाजों को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम 600  विकेट किए. ऐसा करने वाले ये एक मात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा करके एक इतिहास लिख दिया है. शायद ही कोई गेंदबाज हो जो इस खिलाड़ी को इतनी आराम से टक्कर दे सके.

बाकी 3 मैच में से 2 मैच बारिश के चलते ड्रा हो गए. जिसकी वजह से इंग्लैंड और पकिस्तान की दोनों टीमों को 13-13 पॉइंट्स से संतोष होना पड़ा. वही पूरे सीरीज के दौरान इंग्लैंड को 66 अंक मिले . जिससे इंग्लैंड टीम की स्थिति पहले से बेहतर हो गई.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच है अगली टेस्ट सीरीज

POINT TABLE: पाकिस्तान से जीतकर इंग्लैंड ने बढ़ा दी हैं ऑस्ट्रलियन टीम की मुश्किलें

पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी के बीच पूरा विश्व रुक सा गया था. लेकिन अब सब पटरी पर लौट रहा तो वही आईपीएल-2020 के बाद भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अगला टेस्ट खेलना है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर-1 बनी हुई है.

तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर साल का आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. 5 दिसम्बर से शुरू होने वाली 4 मैचों की सीरीज भारत को जीत कर नंबर-1 पर बने रहनी की कोशिश रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खेलने के बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलनी है.

जहा इंग्लैंड ने पकिस्तान के साथ खेली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. वही टीम इंडिया के लिए उतनी मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि इंग्लैंड को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा.

टेस्ट की फाइनल रेस में ये 3 टीमें

POINT TABLE: पाकिस्तान से जीतकर इंग्लैंड ने बढ़ा दी हैं ऑस्ट्रलियन टीम की मुश्किलें

अगर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में किसी टीमों को टॉप 3 में देखा जा सकता है तो वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया, टीम ऑस्ट्रेलिया और टीम इंग्लैंड नज़र आ रही है. इन तीनो टीमों के बीच वो दो टीमें जो फाइनल में पहुँच सकती हैं. लेकिन वही आने वाले समय में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से टेस्ट क्रिकेट में अपनी दावेदारी पेश करनी है.

यहां देखे टेस्ट चैंपियनशिप का अपडेट पॉइंट्स टेबल

क्रम टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक
1 भारत 8 7 1 0 0 360
2 ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 296
3 इंग्लैंड 15 8 4 0 1 292
4 न्यूजीलैंड 7 3 4 0 0 180
5 पाकिस्तान 8 2 3 0 3 166
6 श्रीलंका 4 1 2 0 1 80
7 वेस्टइंडीज 5 1 4 0 0 40
8 दक्षिण अफ्रीका 7 1 6 0 0 24
9 बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0