2. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे- 267 रन vs साउथ अफ्रीका (2019)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जब 2019 में भारत दौरे पर आई थी, तो भारतीय बल्लेबाजों ने वाकई प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। Test Championship के दौरान जो दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भारतीय बल्लेबाजों के बीच देखने को मिली, वह भी इसी टीम के खिलाफ उसी सीरीज के दौरान देखने को मिली।
इसमें एक नाम रोहित का बना रहा। रोहित के साथ थे इस बार अजिंक्य रहाणे। इन दोनों बल्लेबाजों ने रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर निशाना साधा और दे दना दन रन बनाए। इस मैच में रोहित ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाते हुए 212 रन की पारी खेली थी और हिटमैन और रहाणे के बीच 267 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी।