team india

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया (BCCI) का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और वह अपने खिलाड़ियों को अच्छी सैलरी देता है। बोर्ड ने हाल ही में इस Team India के खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी। बोर्ड अपने खिलाड़ियों को चार ग्रेड में रखता है और इसी के अनुसार सैलरी देता है। मगर क्या आप जानते हैं कि पिछले डेढ़ सालों में सिर्फ 13 रन बनाने वाले खिलाड़ी को बोर्ड ने ग्रेड ‘B’ में रखा है और साल के 3 करोड़ रुपये सैलरी देती है।

रिद्धिमान साहा ने डेढ़ साल में बनाए सिर्फ 13 रन

team india

Team India के लिए पिछले डेढ़ सालों में सिर्फ 13 रन बनाने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि साहा एक लाजवाब विकेटकीपर हैं, मगर उनकी बल्लेबाजी क्षमता हमेशा ही सवालों के घेरे में रहती है।

महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साहा को कई मौके मिले और उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग क्षमता को साबित भी किया है। मगर यदि आप उनके पिछले डेढ़ साल के प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 13 रन ही बनाए हैं। ये रन उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेट टेस्ट में आए थे, जिसमें पहली पारी में 9 व दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में आखिरी मैच खेला था।

साहा का बेंच पर बैठना लगभग तय

डेढ़ साल में इस खिलाड़ी के बल्ले से निकले 13 रन, BCCI देती है 3 करोड़ सालाना सैलरी

रिद्धिमान साहा को इंग्लैंड दौरे के लिए Team India में चुना गया है। मगर वह फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद ही टीम के साथ उड़ान भर सकेंगे। मगर अब सवाल उठता है कि क्या इंग्लैंड जाने पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं? भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की मौजूदगी में रिद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है। दरअसल, पंत इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं, तो ऐसे में साहा को मौका मिलने के चांसेस ना के बराबर हैं।

साहा भारत के लिए 38 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस बात को खुद कप्तान विराट कोहली भी स्वीकार चुके हैं कि वह मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। मगर वह बल्ल्बेबाजी कहीं ना कहीं मात खा जाते हैं।