Team India

Team India vs Sri Lanka के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इसका पहला मुकाबला कुछ ही देर में मोहाली के PCA में शुरु हो जाएगा। रोहित शर्मा पहली बार बतौर टेस्ट कप्तान मैदान पर उतर रहे हैं। टॉस के लिए जब दोनों टीमों के कैप्टन मैदान पर उतरे, तो सिक्का हिटमैन के पक्ष में गिरा। जहां, उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप श्रीलंकाई टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

Team India ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। एक ओर रोहित टेस्ट की कप्तानी करने पहली बार उतर रहे हैं, तो वहीं ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट है। श्रीलंकाई टीम अपना 300वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतर रही है। अब इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर उतरे। तो सिक्का उछला और गिरा रोहित शर्मा के पक्ष में। जहां, उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा ने 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। चूंकि पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है।

कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Team India : रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

Sri Lanka: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यू), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।