IND vs ENG, MATCH: दूसरे T20I मैच में भारत ने की वापसी, 7 विकेट से इंग्लैंड को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने  विकेट से मैच जीतकर सीरीज में वापसी की है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था। जहां, इंग्लैंड की टीम ने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसे भारत ने 7 विकेट से मैच को जीत लिया।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। दरअसल, दूसरी पारी के समय पड़ने वाली ओर बहुत अहम भूमिका निभाती है, इसलिए टॉस जीतकर टीमें फील्डिंग चुनती हैं।

इस मैच में ईशान किशन-सूर्यकुमार यादव को डेब्यू कैप मिली। सूर्यकुमार यादव को अक्षर पटेल की जगह और ईशान किशन को शिखर धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

इंग्लैंड ने दिया 165 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले 0 पर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 35 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। इसके बाद डेविड मलान ने 23 गेंदों पर 24 रन, जॉनी बेयरस्टो 20 गेंदों पर 25 रन, कप्तान इयोन मोर्गन 20 गेंद पर 28, बेन स्टोक्स 21 गेंदों पर 24 पर आउट हुए और सैम करन 6 रन पर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट , तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

Team India

इंग्लैंड के दिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने कमाल की शुरुआत की। डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए उतरे। जहां, भारत को शुरुआत में ही राहुल के रूप में झटका लगा, लेकिन फिर ईशान किशन ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की।

जहां, ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 56 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए। इसके बाद भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26 रनों की आक्रामक पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली 49 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 * और श्रेयस अय्यर 8* रहे।

इसी के साथ भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 मार्च को इसी मैदान पर यानि अहमदाबाद में खेला जाएगा।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

Team India

Team India