ENG vs IND: जानिए कैसा रहेगा दूसरे टेस्ट मैच में मौसम का हाल, क्या पहले मैच की तरह बारिश करेगी मजा खराब

Team India और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले नॉटिंघम में खेले गए पहले मैच में बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया, क्योंकि मैच का रिजल्ट बारिश की भेंट चढ़ गया। अब दूसरे मैच के लिए सभी उत्साहित हैं, क्योंकि एक लॉर्ड्स में एक कांटे की टक्कर वाला मैच होना तय है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर मैच के दौरान कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?

बारिश के नहीं दिख रहे आसार

Team India

इंग्लैंड और Team India के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि इंग्लैंड का मौसम पल-पल बदलने वाला होता है। जिससे मैदान पर खिलाड़ियों को संघर्ष करना पड़ता है। अब यदि लंदन के मौसम की बात करें, तो मौसम तो साफ ही नजर आ रहा है। हालांकि आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं, जो यकीनन दोनों टीमों व फैंस के लिए अच्छी खबर है। तो यहां देखिए कुछ ऐसा रहने वाला है मैच के दिन मौसम का हाल:-

पहला दिन: तापमान 24-14 डिग्री, ह्यूमिडिटी 67-78 % , हवा 15-30 किलोमीटर प्रति घंटा

दूसरा दिन: तापमान 23-15 डिग्री, ह्यूमिडिटी 63-76 % , हवा 15-30 किलोमीटर प्रति घंटा

तीसरा दिन: तापमान 23-15 डिग्री, ह्यूमिडिटी 65-79 % , हवा 15-30 किलोमीटर प्रति घंटा, रात में बारिश के आसार 40 %

चौथा दिन: तापमान 23-14 डिग्री, ह्यूमिडिटी 65-75 % , हवा 15-25 किलोमीटर प्रति घंटा

पांचवां दिन: तापमान 60-73 डिग्री, ह्यूमिडिटी 60-73 % , हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा

बारिश के चलते पहले मैच का मजा हुआ किरकिरा

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का मजा बारिश ने खराब कर दिया। शुरुआती दिनों में हल्की-फुल्की बारिश से मैच प्रभावित तो हुआ, लेकिन एक्शन भी देखने को मिला। मैच अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच गया था, जहां Team India के सामने जीत दर्ज करने के लिए 209 रनों का लक्ष्य था और भारत ने 52-1 रन बना लिए थे। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 157 रन बनाने थे।

मगर आखिरी दिन एक भी ओवर का खेल नहीं खेला जा सका और परिणामस्वरूप मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों ही कप्तानों ने इसे निराशाजनक बताया। एक ओर विराट का कहना है कि मैच उनके हाथ में था, तो वहीं इंग्लिश कप्तान जो रूट ने भी मैच के बाद यही बयान दिया कि वह बारिश के बाद परिस्थितियों का फायदा उठाकर 9 विकेट आसानी से चटकाकर मैच जीत सकते थे। इसलिए अब दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कांटें की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलना तय है।