Team India

Team India vs Sri Lanka के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को जीतकर भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। धर्मशाला में खेले गए दूसरे मैच में Team India ने 7 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज कर ली है। अब सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर भारत घरेलू सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। आइए इस आर्टिकल में उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो दूसरे T20I मैच में बने हैं।

          Team India vs Sri Lanka Stats Review

1- T20I क्रिकेट में यह भारत की लगातार 11वीं जीत है। अब भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ 1 जीत है। अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी-20 मैच जीते हैं। Team India ने घरेलू जमीन पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम की है।

Team India Won by 7 wickets 2nd T20 against Sri Lanka

2- रोहित शर्मा T20I क्रिकेट में सर्वाधिक मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड इयोन मोर्गन और केन विलियमसन संयुक्त रूप से 15-15 जीत के साथ शेयर कर रहे थे।

रोहित – 16
मॉर्गन – 15
केन – 15
फिंच – 14
कोहली – 13

3- श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मैच में संजू सैमसन ने (39) रन बनाए और ये उनका इस फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

4- श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने T20I क्रिकेट में रिकॉर्ड 5वीं बार रोहित शर्मा को आउट किया।

5 – दुष्मंथा चमीरा*
4 – टिम साउथी
3 – जूनियर दल
3- जेसन बेहरेनडॉर्फ

5- सर्वाधिक T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

शोएब मलिक 124
रोहित शर्मा 124*
मोहम्मद हफीज 119
इयोन मॉर्गन 115

6- श्रेयस अय्यर ने पहली बार T-20I में लगातार दो पारियों में 50+ स्कोर बनाया। अय्यर (74)* इस फॉर्मेट में उनका ये 5वां और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा।

7- हर्षल पटेल ने चार ओवर में 1 विकेट लेकर 52 रन खर्च किए।

team india Rohit Sharma Indian Captain

8- रोहित शर्माT20I क्रिकेट में बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

69 – डेविड मिलर
64 – मार्टिन गप्टिल
50 – रोहित शर्मा*
50 – शोएब मलिक