Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview

इंतजार खत्म होने को है और रविवार शाम दुबई के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Team India vs Pakistan Cricket Team) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एक ओर भारत आईसीसी इवेंट में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे, तो पाकिस्तान की टीम भारत के विजयरथ को रोककर जीत दर्ज करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। इस बड़े मुकाबले से पहले आपको मैच से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में बताते हैं।

Team India जारी रखना चाहेगी जीत की लय

Team India-4 Bowlers
Team India

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 World Cup 2021 के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। इससे पहले भारत ने दो प्रैक्टिस मैच खेले थे और दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। ऐसे में यकीनन अब यूएई की पिचों पर Team India पूरी मजबूती और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में है। वहीं स्पिन गेंदबाज और तेज गेंदबाजों ने भी प्रैक्टिस मैच में कमाल का फॉर्म दिखाया। कहीं ना कहीं टीम के पास हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन के दूसरे चरण का फायदा रहेगा, जो यूएई की पिचों पर ही खेला गया था।

पाकिस्तान को मिल सकता है फायदा

Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview

टी20 विश्व कप हो या वनडे विश्व कप दोनों ही टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को Team India के खिलाफ जीत नहीं मिली है। ऐसे में अब यूएई की पिच पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम के पास एडवांटेज रहने वाला है, क्योंकि उन्होंने बीते सालों में यूएई में काफी क्रिकेट खेला है। Team India के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम चुनौती पेश करती नजर आएगी।

कप्तान बाबर आजम ने प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाया। वहीं गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन कहीं ना कहीं टीम के मध्य क्रम को जिम्मेदारी उठानी होगी, क्योंकि देखा जाता है कि जब टीम का टॉप ऑर्डर बड़ा स्कोर नहीं कर पाता, तो मध्य क्रम बुरी तरह फ्लॉप हो जाता है।

पिच रिपोर्ट

Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview
Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में ही हुआ था। फाइनल मुकाबला दुबई में ही खेला गया। मैच हाईस्कोरिंग रहा था। अब क्योंकि Team India और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला इसी मैदान पर होना है और दोनों ही टीमों में हिटर्स हैं, जो स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य लगाने में भूमिका निभा सकते हैं।

पिच की बात करें, तो स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच पर मदद रह सकती है, लेकिन तेज गेंदबाज भी विकेट चटका सकते हैं। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी, क्योंकि ड्यू के चलते दूसरी पारी में लक्ष्य चेज करना आसान हो जाएगा।

मौसम रिपोर्ट

Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview
Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview

T20 World Cup 2021 का आयोजन यूएई के मैदानों पर होने वाला है। भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। अब यदि 24 अक्टूबर को दुबई के मौसम की बात करें, तो मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है। तापमान 26 डिग्री से 33 डिग्री तक रहेगा। हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। हालांकि ह्यूमिडिटी एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए चिंता का विषय रहेगा। ह्यूमिडिटी 58 प्रतिशत रह सकती है। खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी के बीच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरना होगा।

कहां देख सकते हैं मैच?

team india vs pakistan
team india vs pakistan

Team India बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं। ये मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस सात बजे होगा।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

team india vs pakistan
team india vs pakistan

Team India: रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ (पाकिस्तान ने खुद 12 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है)।