team India-vijay

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के चल रहे तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को ऑलराउंडर के रूप में एक बड़ा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा उंगली में हुए फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ एक और ऑलराउंडर के चोटिल होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत हुई है. पहला मुकाबला झारखंड और तमिलनाडु के बीच जारी रहा है. जिसमें टीम इंडिया का एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

टीम इंडिया को ऑलराउंडर के रूप में लगा एक और बड़ा झटका

team india

तमिलनाडु टीम के तरफ से उपकप्तान बनाए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर की मांसपोशियों में खिंचाव आ गया है. जिसके चलते वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले झारखंड की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा लंबे रन की पारी हरी निशांत ने खेली. उन्होंने 64 गेंद में नाबाद 92 रन जड़ दिए. इसके बाद दूसरी बड़ी पारी टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने खेलते हुए 46 रन बनाए. हालांकि अर्धशतक लगाने से पहले ही वो नदीम के हाथों रन आउट हो गए. जबकि टीम के लिए नारायण जगदीशन ने 27 रन की पारी खेली.

विजय शंकर गेंदबाजी के दौरान हुए चोटिल

team india-vijay shanker

शाहरूख खान 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही ऑलराउंडर विजय शंकर को 4 रन बनाकर नदीम के हाथों रन आउट होना पड़ा. तमिलनाडु ने 5 विकेट के नुकसान पर झारखंड के सामने जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य रखा है. जिसका पीछा करने झारखंड की टीम मैदान पर उतर चुकी है.

हालांकि इस बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे पहले मुकाबले से जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, वो है कि टीम इंडिया के साथ ही तमिलनाडु को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए हैं.

मांसपेशी में खिंचाव के चलते बीच मैदान से वापस लौटे विजय शंकर

team india-vijay shanker

दरअसल अपने पहले ओवर में ही गेंदबाजी करने उतरे विजय शंकर अचानक से ही मैदान पर बॉलिंग करते हुए रूक गए. इस दौरान उनके मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या इतनी गंभीर थी, कि वो आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए, और बीच खेल से ही वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट गए.

फिलहाल विजय शंकर के चोटिल होने की समस्या तमिलनाडु के लिए चिंताजनक बन गई है. इन दिनों टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ी की झड़ी लगी हुई. एक के बाद अब तक कई मुख्य गेंदबाज चोटिल होकर इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं.