Deepak Chahar
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में Team India ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने 7 विकेटों से एकतरफा जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरे मैच में मेजबान टीम ने वापसी करने की कोशिश तो की। लेकिन भारत ने 3 विकेट से एक रोमांचक जीत अपने नाम कर ली।

अब सीरीज पर तो Team India ने अपना कब्जा जमा लिया है और आखिरी मैच में भी जीत दर्ज कर मेहमान टीम मेजबानों को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो वनडे सीरीज में जीत सकते हैं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड।

Team India के 3 सदस्य जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड

1- युजवेंद्र चहल

Team India

श्रीलंका के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीतने की दावेदारों की बात करें, तो दो मैचों के बाद युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में नंबर-1 पर नजर आ रहे हैं। अब तक खेले गए दो मैचों में चहल ने 6 विकेट लिए हैं और वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

दोनों ही मैचों में चहल ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। तीसरे मैच में वैसे तो उम्मीद की जा रही है कि टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, लेकिन यदि चहल को टीम में रखा जाता है और वह अपनी लय को बरकरार रखते हैं। तो वह ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

बताते चलें, सीरीज के शुरु होने से पहले जहां, चहल के फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही थीं, अब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा यदि वह अपने इस फॉर्म को जारी रखते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप टीम में भी वह अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse