Team India vs Sri Lanka के बीच खेली जा रही 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। मैच की शुरुआत दासुन शनाका के टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले के साथ हुई। जहां, भारत ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 199 का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 137-6 रन तक ही पहुंच सकी और Team India ने 62 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो पहले T20I मैच में बने…
Team India vs Sri Lanka Stats Review
1- रोहित शर्मा ने पहले T20I मैच में 44 रन की पारी खेलकर आउट हुए। 37वां रन बनाते ही उन्होंने मार्टिन गप्टिल और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
3300 – रोहित शर्मा*
3299 – मार्टिन गप्टिल
3296 – विराट कोहली
2- ईशान किशन 23 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वोच्च T20I स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
101 – सुरेश रैना
89 – ईशान किशन (आज)*
79* – रोहित शर्मा
78* – विराट कोहली
3- ODI के बाद अब दीपक हुड्डा को T20I क्रिकेट में भी डेब्यू कैप मिल गई है।
4- इस फॉर्मेट में यह टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत है। भारत ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12 जीत) के नाम है।
5- रोहित शर्मा घरेलू सरजमीं पर कप्तान के रूप में सबसे अधिक T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।
रोहित – 15
मॉर्गन – 15
केन – 15
फिंच – 14
कोहली – 13
6- रोहित शर्मा की ये लगातार 13वीं जीत रही।
7- T20 WC में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से भारत की ये लगातार 10वीं जीत है।
8- युजवेंद्र चहल T20I क्रिकेट में सर्वाधिक (66) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पहले टी20 मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को चलता किया।