Team India vs New Zealand
Team India vs New Zealand

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच में विराट एंड कंपनी ने मैच को शिकंजे में कस रखा है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 276-7 रन का स्कोर खड़ा बनाया और 539 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। अब यहां से न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 540 रन बनाने होंगे। हालांकि ये लक्ष्य हासिल करना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन टीम के पास अभी काफी वक्त है।

Team India ने दिया 540 रनों का लक्ष्य

Team India

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Team India vs New Zealand खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे सेशन से पहले विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी, जब भारत का स्कोर 276-7 का था। Team India ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य दिया है।

मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) पर आउट होने के बाद दूसरे सेशन में भारत ने 5 विकेट खोए। शुभमन गिल को रचिन रवींद्र ने 47 (75) पर चलता किया। इसके बाद विराट कोहली को रवींद्र ने डायरेक्ट बोल्ड कर दिया। इसके बाद रिद्धिमान साहा 13 (12) रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस अय्यर ने आते ही 2 छक्के लगाए थे और 14 रन बनाकर वह एजाज पटेल के हाथों विकेट गंवा बैठे। जयंत यादव 6 (11) पर आउट हुए। वहीं दूसरी छोर पर अक्षर पटेल 41 (26) रनों पर नाबाद रहे। अक्षर ने अपनी पारी में 4 छक्के व 3 चौके लगाए। इस तरह भारतीय टीम ने 276-7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और 540 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य निर्धारित किया।

एजाज पटेल ने मैच में लिए 14 विकेट

Team India vs new zealand

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज Ajaz Patel ने भारत के खिलाफ वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया है। पटेल ने पहली पारी में पूरे 10 विकेट चटकाकर इतिहास रचा और पारी में 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बने।

तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने भारत के 4 बल्लेबाजों को चलता किया और मुंबई टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक मैच का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर (14/225) हासिल कर लिया है।

न्यूजीलैंड का स्कोर 12-1

भारतीय क्रिकेट टीम के दिए 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दे सके। कीवी टीम का पहला विकेट 13 के स्कोर पर ही गिर गया, जब रविचंद्रन अश्विन ने टॉम लाथम को 6 (15) पर चलता किया। क्रीज पर विल यंग 7 (9) पर नाबाद हैं और डेरिल मिचेल उनका साथ देने उतरे हैं। हालांकि टी ब्रेक कैमरे के चलते पहले हो गया। यहां से न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 527 रन बनाने हैं।